scorecardresearch
 

डोप टेस्ट में फेल होने के बाद रेसलर नरसिंह ने कहा- मुझे फंसाया गया

भारतीय कुश्ती महासंघ के सूत्रों ने कहा ,‘इसमें साजिश हुई है. नरसिंह का पाक साफ इतिहास रहा है. उसके खिलाफ साजिश हुई है’ नरसिंह के रियो ओलंपिक जाने की उम्मीद लगभग खत्म हो गई है.

Advertisement
X
नरसिंह यादव
नरसिंह यादव

डोप टेस्ट में पास होने से नाकाम रहे पहलवान नरसिंह यादव ने अपने आप को बेकसूर बताया है. नरसिंह ने कहा कि उनके खिलाफ एक साजिश रची गई है. नरसिंह यादव रियो ओलंपिक 74 किलो वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले थे. डोप टेस्ट में फेल होने के बाद पहलवान 'नरसिंह यादव ने कहा कि वो बेकसूर हैं और यह पूरा मामला उनके खिलाफ साजिश है' भारतीय कुश्ती महासंघ ने भी इसमें साजिश का आरोप लगाते हुए कहा कि नरसिंह का पाक साफ इतिहास रहा है और यह षडयंत्र है.

Advertisement

नरसिंह के खिलाई हुई साजिश: कुश्ती संघ
भारतीय कुश्ती महासंघ के सूत्रों ने कहा ,‘इसमें साजिश हुई है. नरसिंह का पाक साफ इतिहास रहा है. उसके खिलाफ साजिश हुई है’ नरसिंह के रियो ओलंपिक जाने की उम्मीद लगभग खत्म हो गई है.

सुशील कुमार नहीं जा सकेंगे रियो
वहीं रियो ओलंपिक में सुशील कुमार भी नहीं जा सकेंगे. सूत्र ने कहा,‘74 किलो वर्ग में नुमाइंदगी का फैसला बाद में लिया जायेगा. लेकिन रियो में 74 किलो वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व नहीं होगा क्योंकि खिलाड़ियों के नाम भेजने की मियाद खत्म हो चुकी है’. पिछले साल वर्ल्ड चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाले नरसिंह का रियो ओलंपिक के लिये चयन विवादित हालात में हुआ था क्योंकि ओलंपिक के दोहरे पदक विजेता सुशील ने 74 किलो वर्ग में दावेदारी ठोकी थी. नरसिंह ने चूंकि विश्व चैम्पियनशिप के जरिये कोटा हासिल किया था डब्ल्यूएफआई और दिल्ली उच्च न्यायालय दोनों ने सुशील की मांग खारिज कर दी. नरसिंह को हालांकि इसके लिये लंबी कानूनी लड़ाई लड़नी पड़ी थी.

Advertisement
Advertisement