भारतीय निशानेबाजों का रियो ओलंपिक में आगाज निराशाजनक रहा. जीतू राय पुरूषों की 10 मीटर एयर पिस्टल फाइनल में आठवें स्थान पर रहे. जबकि अयोनिका पाल और अपूर्वी चंदेला क्वालीफिकेशन दौर से ही बाहर हो गईं. सेना के निशानेबाज इंचियोन एशियाई खेलों के कांस्य पदक विजेता जीतू ने सिर्फ 78.7 अंक बनाकर आठवें स्थान पर रहे. वह फाइनल से बाहर होने वाले पहले भारतीय निशानेबाज रहे.
जीतू की शुरुआत खराब रही
जीतू की शुरूआत खराब रही और वो कठिन प्रतिस्पर्धा के बीच से उबर नहीं सके. फाइनल में होआंग शुआन विन्ह, पेंग वेई, वू फेलिप अल्मेइडा, तुजिंस्की जुराज, जिन जोंगोह, गोंचारोव ब्लादीमिरा और जियोरडोना जियुसेप्पे जैसे निशानेबाज थे. तीन शाट के बाद जीतू का स्कोर 28.9 था. इसके बाद उन्होंने 9.7 का स्कोर किया और अंकतालिका में सबसे नीचे रहे. अगले शाट पर उनका स्कोर 10.1 था. जिससे वह फाइनल की दौड़ से बाहर हो गए. वियतनाम के विन्ह ने 202.5 के स्कोर के साथ स्वर्ण पदक जीता जबकि ब्राजील के अल्मेइडा को रजत और चीन के वेइ को कांस्य पदक मिला. जीतू अब 10 मीटर एयर पिस्टल में उतरेंगे जिसमें उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है.