आने वाली 10-11 तारीख को तीसरे इंडियन ग्रैंड प्रिक्स में भारतीय एथलीटों के पास रियो ओलंपिक 2016 का टिकट पाने का फाइनल मौका है.
एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (AFI) ने शनिवार को घोषणा की कि ग्रैंड प्रिक्स का आयोजन उन सभी क्षेत्रों के लिए होगा जिनमें भारतीय एथलीटों के रियो ओलंपिक में क्वालिफाई करने की संभावनाएं मजबूत हैं.
यह भारतीय एथलीटों को रियो में क्वालिफाई करने का आखिरी मौका देगा. रियो ओलंपिक के लिए क्वालिफाई करने की डेडलाइन 11 जुलाई है.
अभी तक 24 भारतीय एथलीट रियो के लिए क्वालिफाई कर चुके हैं. किसी भी बड़े खेल आयोजन में यह अभी तक की सबसे ज्यादा संख्या है. ग्रैंड प्रिक्स के लिए वेन्यू की घोषणा अगले हफ्ते होगी.