पांच अगस्त से शुरू हो रहे रियो ओलंपिक के लिए भारतीय महिला और पुरुष हॉकी टीमों का ऐलान कर दिया गया है. अनुभवी और दिग्गज खिलाड़ी सरदार सिंह की जगह गोलकीपर की भूमिका निभाने वाले पीआर श्रीजेश को 16 सदस्यीय पुरुष हॉकी टीम का कप्तान बनाया गया है.
फॉरवर्ड की भूमिका निभाने वाले एसवी सुनील भारतीय पुरुष हॉकी टीम के उप कप्तान होंगे. चोट से जूझ रहे डिफेंडर बीरेंद्र लाकड़ा टीम में जगह बनाने में नाकाम रहे हैं. उनकी जगह सुरेंद्र कुमार को टीम में शामिल किया गया है.
महिला टीम में भी बदलाव
भारतीय महिला हॉकी की कमान अनुभवी और दिग्गज खिलाड़ी रितु रानी की जगह डिफेंडर की भूमिका निभाने वाली सुशीला चानू को सौंपी गई है. डिफेंडर की भूमिका निभाने वाली दीपिका ठाकुर भारतीय महिला हॉकी टीम की उप कप्तान बनाई गई हैं. हनिआलुम लाल राउत फेली और रजनी एतिमार्पु महिला टीम में स्टैंड बाई प्लेयर होंगी.
टीमों का ऐलान का कार्यक्रम मंगलवार को नई दिल्ली में आयोजित किया गया. इस मौके पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह बतौर चीफ गेस्ट मौजूद रहे.
पुरुष टीम इस प्रकार है:
पीआर श्रीजेश (कप्तान), एसवी सुनील (उपकप्तान), हरमनप्रीत, रुपिंदर पाल, कोथाजीत सिंह, सुरेंदर कुमार, मनप्रीत सिंह, सरदार सिंह, वीआर रघुनाथ, एसके उथप्पा, दानिश मुजताबा, देवेंदर वाल्मीकि, आकाशदीप सिंह, रमनदीप.
महिला टीम इस प्रकार है:
सुशीला चानू (कप्तान), दीपिका (उपकप्तान), नवजोत कौर, दीप ग्रेस एक्का, निक्की प्रधान, मोनिका, अनुराधा देवी, सविता (गोलकीपर), पूनम रानी, वंदना कटारिया, नमिता टोप्पो, रेणुका यादव, सुनीता लाकड़ा, रानीस प्रीती दुबे, लिलिमा मिंज, हनिआलुम लाल राउत फेली, रजनी एतिमार्पु.