भारत की पुरुष तीरंदाजी टीम रियो ओलंपिक खेलों में शिरकत नहीं करेगी क्योंकि वो वर्ल्ड कप के तीसरे चरण के साथ चल रहे अंतिम ओलंपिक क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में कट हासिल करने में असफल रही.
अतनु दास, जयंत तालुकदार और मंगल सिंह चम्पिया की भारतीय तिकड़ी को शीर्ष वरीयता मिली थी, लेकिन टीम क्वार्टरफाइनल के शूट-ऑफ में अपने से निचली रैंकिंग वाली मलेशियाई टीम से 4-5 से हार गई.
भारत हालांकि व्यक्तिगत पुरुष रिकर्व स्पर्धा में भाग लेगा क्योंकि चम्पिया ने पिछले साल जुलाई में वर्ल्ड चैम्पियनशिप में एकमात्र कोटा स्थान हासिल किया था. लेकिन उनके खराब प्रदर्शन से टीम मलेशिया से हार गई. इस लचर फार्म को देखते हुए चम्पिया रियो जाने वाली टीम से बाहर हो सकते हैं और भारतीय तीरंदाजी संघ व्यक्तिगत सदस्य का चुनने के लिए एक अलग ट्रायल कराएगा.
हालांकि महिला रिकर्व टीम रियो में खेलेगी क्योंकि उसने पिछले साल डेनमार्क में कट हासिल किया था.