ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी से पहले रियो में भारतीय टेनिस सुपरस्टार लिएंडर पेस को रहने के लिए कमरे नहीं दिए जाने की खबर आई है. ओलंपिक के लिए बने खेलगांव में उन्हें अभी तक कमरा नहीं मिल सका है.
'टाइम्स ऑफ इंडिया' में छपी खबर के मुताबिक पेस ने बताया कि कमरा नही मिलने की वजह से उन्हें भारतीय ओलिंपिक टीम के मिशन प्रमुख के कमरे में रुकना पड़ा है. टीम के कैप्टन जीशान अली ने भी उनकी बात को सही बताया है. उन्होंने बताया कि पेस ने खेल गांव में न रुकने की बात कभी नहीं कही.भारत की ओर से सबसे ज्यादा बार ओलंपिक में हिस्सा
ओलिंपिक खेलों में भारत की ओर से सबसे ज्यादा बार हिस्सा लेने वाले पेस ने कहा कि टीम को मिले अपार्टमेंट में तीन बेडरूम हैं. उनमें से एक रोहन बोपन्ना के पास है. दूसरा उनके फिजियो थेरेपिस्ट के पास है. तीसरा बेडरूम जीशान अली के नाम पर दिया गया है. ऐसी हालत में पेस मिशन प्रमुख के कमरे में ही ठहरे हैं.
जानिए, भारतीय टेनिस के ध्रुव तारे लिएंडर पेस के बारे में
4 अगस्त की सुबह रियो पहुंच गए थे पेस
दूसरी ओर कैप्टन जीशान अली ने बताया कि लिएंडर पेस के चार अगस्त को रियो पहुंचने के बारे में भी उन्हें जानकारी मिली थी. तब पेस वर्ल्ड टीम टेनिस खेल रहे थे. उन्होंने कहा कि मुझे चिंता थी कि चार अगस्त की शाम को रियो पहुंचने के बाद पेस को 6 अगस्त के मैच के लिए प्रैक्टिस करने का मौका नहीं मिल पाएगा. उन्होंने बताया कि पेस सुबह ही पहुंच गए थे. हमने गुरुवार को भी साथ में प्रैक्टिस की है.