scorecardresearch
 

घूस के आरोप पर वापस बुलाए गए केन्या के एथलेटिक्स मैनेजर

रोटिच को आसन्न डोपिंग परीक्षण को लेकर एक ब्रिटिश प्रशिक्षक को आगाह किए जाने को लेकर सहमत होने और इसके एवज में 10 हजार पौंड की मांग करते हुए मीडिया ने वीडियो बनाया.

Advertisement
X
वापस बुलाए गए केन्या के एथलेटिक्स मैनेजर
वापस बुलाए गए केन्या के एथलेटिक्स मैनेजर

Advertisement

केन्याई ओलंपिक एथलेटिक्स टीम के मैनेजर को रियो खेलों से वापस बुलाया गया है. एक जांच के दौरान डोपिंग परीक्षण को लेकर आगाह करने के लिए रुपये की मांग करने के आरोपों के सामने आने के बाद उनके खिलाफ यह कार्रवाई की गई है.

समाचार पत्र संडे टाइम्स और जर्मन टीवी चैनल एआरडी की जांच में माइकल रोटिच के खिलाफ ये आरोप सामने आए, जिससे केन्या के खेल जगत की छवि को और नुकसान पहुंचने की आशंका है. हाल के महीनों में डोपिंग के आरोपों के चलते भी इस देश के खेल जगत की छवि को खासा नुकसान हुआ है.

10 हजार पौंड घूस का आरोप
रोटिच को आसन्न डोपिंग परीक्षण को लेकर एक ब्रिटिश प्रशिक्षक को आगाह किए जाने को लेकर सहमत होने और इसके एवज में 10 हजार पौंड की मांग करते हुए मीडिया ने वीडियो बनाया.

Advertisement

जांच के लिए बुलाए गए वापस
एआरडी ने पत्रकार हाजो सेप्पेल्ट ने एथलेटिक्स केन्या के उस बयान को रिट्वीट किया है, जिसमें एथलेटिक्स संगठन ने कहा है कि उन्होंने रोटिच को वापस बुलाया है ताकि मामले में उनकी भूमिका की जांच की जा सके.

Advertisement
Advertisement