केन्याई ओलंपिक एथलेटिक्स टीम के मैनेजर को रियो खेलों से वापस बुलाया गया है. एक जांच के दौरान डोपिंग परीक्षण को लेकर आगाह करने के लिए रुपये की मांग करने के आरोपों के सामने आने के बाद उनके खिलाफ यह कार्रवाई की गई है.
समाचार पत्र संडे टाइम्स और जर्मन टीवी चैनल एआरडी की जांच में माइकल रोटिच के खिलाफ ये आरोप सामने आए, जिससे केन्या के खेल जगत की छवि को और नुकसान पहुंचने की आशंका है. हाल के महीनों में डोपिंग के आरोपों के चलते भी इस देश के खेल जगत की छवि को खासा नुकसान हुआ है.
10 हजार पौंड घूस का आरोप
रोटिच को आसन्न डोपिंग परीक्षण को लेकर एक ब्रिटिश प्रशिक्षक को आगाह किए जाने को लेकर सहमत होने और इसके एवज में 10 हजार पौंड की मांग करते हुए मीडिया ने वीडियो बनाया.
जांच के लिए बुलाए गए वापस
एआरडी ने पत्रकार हाजो सेप्पेल्ट ने एथलेटिक्स केन्या के उस बयान को रिट्वीट किया है, जिसमें एथलेटिक्स संगठन ने कहा है कि उन्होंने रोटिच को वापस बुलाया है ताकि मामले में उनकी भूमिका की जांच की जा सके.