scorecardresearch
 

रियो ओलंपिक में जोड़ीदारों को लेकर अभी कुछ नहीं कहा जा सकताः रोहन बोपन्ना

रियो ओलंपिक में सानिया मिर्जा के जोड़ीदार को लेकर अटकलों के बीच भारतीय टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना ने कहा है कि उनका पूरा फोकस जून में होने वाले फ्रेंच ओपन तक अपनी शीर्ष 10 की रैंकिंग बरकरार रखना है. लिएंडर पेस पहले ही कह चुके हैं कि वह सानिया के आदर्श जोड़ीदार होंगे. बोपन्ना ने कहा कि अगस्त में होने वाले रियो खेलों से पहले कई तरह के समीकरण बनेंगे.

Advertisement
X
रोहन बोपन्ना
रोहन बोपन्ना

रियो ओलंपिक में सानिया मिर्जा के जोड़ीदार को लेकर अटकलों के बीच भारतीय टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना ने कहा है कि उनका पूरा फोकस जून में होने वाले फ्रेंच ओपन तक अपनी शीर्ष 10 की रैंकिंग बरकरार रखना है. लिएंडर पेस पहले ही कह चुके हैं कि वह सानिया के आदर्श जोड़ीदार होंगे. बोपन्ना ने कहा कि अगस्त में होने वाले रियो खेलों से पहले कई तरह के समीकरण बनेंगे.

Advertisement

रोहन बोपन्ना ने कहा, ‘मैं रियो ओलंपिक से पहले सारे बड़े टूर्नामेंट खेलूंगा जिनमें दुबई, इंडियन वेल्स, मोंटे कार्लो, रोम और फ्रेंच ओपन शामिल है. मेरा लक्ष्य फ्रेंच ओपन तक टॉप 10 में रहना है. इसके बाद देखेंगे कि कौन किसका जोड़ीदार होगा, चाहे युगल हो या मिश्रित युगल. अभी रियो में काफी समय है. रियो ओलंपिक का क्वालीफिकेशन 6 जून को आनी वाली रैंकिंग पर निर्भर होगा जबकि फ्रेंच ओपन 16 मई से पांच जून तक खेला जाएगा.’

पेस के साथ जोड़ी नहीं बनाएंगे बोपन्ना
बोपन्ना ने कहा कि अभी जोड़ीदार के बारे में कयास लगाना असंभव है. युगल रैंकिंग में 52वें स्थान पर खिसके पेस ने दावा किया था कि बोपन्ना ने ओलंपिक से पहले उनके साथ खेलने से इनकार कर दिया है. इस पर प्रतिक्रिया पूछने पर बोपन्ना ने कहा कि वह अपने मौजूदा जोड़ीदार फ्लोरियन मर्जिया के साथ खेलकर खुश हैं.

Advertisement

बोपन्ना ने कहा, ‘हमारा फोकस पिछले साल के अच्छे प्रदर्शन को बरकरार रखने पर है. कुछ समय बाद हमारी साझेदारी को एक साल हो जाएगा. उन्होंने कहा, ‘अगले महीने होने वाले इंडियन वेल्स टूर्नामेंट के लिए संयुक्त रैंकिंग 50 होनी चाहिए लिहाजा मैं लिएंडर के साथ नहीं खेल सकता. हर किसी को फ्रेंच ओपन से पहले अंक बचाने होंगे और मैं भी वही कर रहा हूं. ओलंपिक से पहले काफी समीकरण बनेंगे. आपको याद रखना होगा कि आपको रियो जाने के लिए पुरुष एकल और मिश्रित युगल में क्वालीफाई करना होगा लिहाजा अभी लंबा रास्ता तय करना है.’

अभी यह तय नहीं है कि लंदन ओलंपिक की तरह क्या भारत की दो पुरुष युगल टीमें उतरेंगे हालांकि भारत को पदक की उम्मीद मिश्रित युगल में है जिसमें दुनिया की नंबर वन खिलाड़ी सानिया मिर्जा टीम में होगी.

Advertisement
Advertisement