scorecardresearch
 

ओलंपिक मेडल मेरा अगला लक्ष्यः दीपा कर्माकर

ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली भारत की पहली महिला जिम्नास्ट बनी दीपा कर्माकर ने कहा कि उनकी नजरें अब अगस्त में रियो ओलंपिक में मेडल हासिल करने पर लगी है.

Advertisement
X
दीपा कर्माकर
दीपा कर्माकर

Advertisement

ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली भारत की पहली महिला जिम्नास्ट बनी दीपा कर्माकर ने कहा कि उनकी नजरें अब अगस्त में रियो ओलंपिक में मेडल हासिल करने पर लगी है.

दीपा कर्माकर ने ओलंपिक क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में सोमवार को 52.698 अंक लेकर रियो ओलंपिक में कलात्मक जिम्नास्टिक में क्वालीफाई किया.

दीपा ने अंतरराष्ट्रीय जिम्नास्टिक महासंघ के आधिकारिक फेसबुक पेज पर कहा, ‘गोल्ड मेडल जीतने से अच्छा कोई अनुभव नहीं होता. मेरा अगला लक्ष्य ओलंपिक मेडल जीतना है. उसने रियो ओलंपिक से पहले वोल्ट्स फाइनल्स में गोल्ड मेडल जीतने के बाद कहा, ‘मेरा अगला लक्ष्य ओलंपिक मेडल जीतना है.’

दीपा ने रियो ओलंपिक एरेना में महिलाओं के वोल्ट्स फाइनल्स में पहला स्थान हासिल किया. उसने 2008 ओलंपिक की सिल्वर मेडल विजेता उजबेकिस्तान की ओकसाना सी को हराया. आजादी के बाद से भारत के 11 पुरुष जिम्नास्ट ओलंपिक में भाग ले चुके हैं लेकिन पहली बार रियो में ओलंपिक के इस स्पर्धा में कोई भारतीय महिला दिखेगी.

Advertisement
Advertisement