scorecardresearch
 

नरसिंह के ओलंपिक में खेलने पर सस्‍पेंस जारी, NADA का फैसला सोमवार को

नरसिंह की जगह रियो ओलंपिक की टीम में प्रवीण राणा को रखा गया है. इससे पहले दो दिन तक चली सुनवाई में नरसिंह और उसके वकीलों ने अपना पक्ष रखा. बुधवार को दूसरे डोप टेस्ट में भी नाकाम पाए जाने के बाद नरसिंह की रियो जाने की उम्मीदों पर लगभग पानी फिर गया.

Advertisement
X
पहलवान नरसिंह यादव
पहलवान नरसिंह यादव

Advertisement

पहलवान नरसिंह यादव के ओलंपिक में खेलने को लेकर रहस्य और गहरा गया जब राष्ट्रीय डोपिंग निरोधक एजेंसी (नाडा) ने फैसला सोमवार तक के लिए टाल दिया. नाडा की सुनवाई शनिवार को आठ घंटे तक चली. नाडा के डीजी नवीन अग्रवाल ने कहा कि पैनल ने कई दस्तावेजों का अध्ययन किया और फैसला सोमवार को सुनाएगी.

उन्होंने कहा, 'पैनल आज फिर बैठी थी और पूरे मामले की समीक्षा की. पैनल का फैसला सोमवार को चार बजे आएगा.' उन्होंने कहा, 'इस मैराथन बैठक और फैसले में विलंब का कारण यह है कि कई दस्तावेजों पर गौर करना है और दलीलें लंबी चलीं. हमें उम्मीद है कि न्याय होगा.' भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने इस मामले पर कोई भी टिप्पणी से इनकार कर दिया.

दूसरे डोप टेस्ट में भी नाकाम रहे नरसिंह
नरसिंह को प्रतिबंधित अनाबालिक स्टेरायड मेथानडिएनोन के सेवन का दोषी पाया गया था. लेकिन उसने अपने खिलाफ साजिश का आरोप लगाया है. नरसिंह की जगह रियो ओलंपिक की टीम में प्रवीण राणा को रखा गया है. इससे पहले दो दिन तक चली सुनवाई में नरसिंह और उसके वकीलों ने अपना पक्ष रखा. बुधवार को दूसरे डोप टेस्ट में भी नाकाम पाए जाने के बाद नरसिंह की रियो जाने की उम्मीदों पर लगभग पानी फिर गया.

Advertisement

रसोइयों ने बदला बयान
साजिश को साबित करने के नरसिंह के अंतिम प्रयास भी नाकाम रहे क्योंकि एक जूनियर पहलवान को सोनीपत मेस में नरसिंह के खाने में कुछ मिलाते देखने का दावा करने वाले दोनों रसोइयों ने नाडा की पैनल के सामने बयान बदल दिया.

Advertisement
Advertisement