scorecardresearch
 

रियो में सिंगल्स, डबल्स और मिक्सड डबल्स खेलेंगे नडाल

अपनी बाईं कलाई में चोट के बावजूद टेनिस स्टार रफेल नडाल रियो ओलंपिक में सिंगल्स, डबल्स और मिक्सड डबल्स यानी टेनिस की सभी प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेंगे.

Advertisement
X
राफेल नडाल
राफेल नडाल

Advertisement

अपनी बाईं कलाई में चोट के बावजूद टेनिस स्टार रफेल नडाल रियो ओलंपिक में सिंगल्स, डबल्स और मिक्सड डबल्स यानी टेनिस की सभी प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेंगे.

राफेल नडाल ने स्पेन के ही डेविड फेरर के साथ अभ्यास के बाद कहा, ‘अपनी टीम से बातचीत के बाद मैंने तय किया कि मैं सभी वर्गों में खेलूंगा. हमने यहां अच्छा अभ्यास किया है. स्थिति आदर्श नहीं है लेकिन जोखिम तो हमेशा रहता है.’

नडाल ने चोट के कारण फ्रेंच ओपन तीसरे दौर में छोड़ने के बाद से ही नहीं खेला है. वह विम्बलडन से बाहर रहे. 14 ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट जीत चुके राफेल नडाल ने बीजिंग ओलंपिक 2008 में गोल्ड जीता था लेकिन घुटने की चोट के कारण वो लंदन ओलंपिक से बाहर रहे.

इस बार वो स्पेन की टीम के स्टार खिलाड़ियों की सूची में शामिल हैं और उद्घाटन समारोह में वो अपने देश के ध्वजवाहक होंगे.

Advertisement
Advertisement