scorecardresearch
 

रियो ओलंपिक में नेमार फ्लॉप, दक्षिण अफ्रीका ने ब्राजील को ड्रॉ पर रोका

बार्सिलोना के स्टार फुटबॉलर नेमार ब्राजील को मनचाही शुरुआत नहीं दिला सके और ओलंपिक के पहले फुटबॉल मुकाबले में मेजबान को दक्षिण अफ्रीका ने गोलरहित ड्रॉ पर रोका दिया.

Advertisement
X
नेमार
नेमार

Advertisement

बार्सिलोना के स्टार फुटबॉलर नेमार ब्राजील को मनचाही शुरुआत नहीं दिला सके और ओलंपिक के पहले फुटबॉल मुकाबले में मेजबान को दक्षिण अफ्रीका ने गोलरहित ड्रॉ पर रोका दिया.

रियो ओलंपिक 2016 की फुटबॉल स्पर्धा में इस बार सबसे बड़े स्टार नेमार ही है. उन पर ब्राजील को खेलों के इस महासमर में पहला गोल्ड मेडल दिलाने का दबाव है. पहले मैच में वह हालांकि चल नहीं सके. दक्षिण अफ्रीका ने आखिरी आधा घंटा दस खिलाड़ियों के साथ खेलते हुए भी उसे गोल नहीं करने दिया.

ग्रुप ‘ए’ में डेनमार्क और ईरान ने भी गोलरहित ड्रॉ खेला.

एक अन्य मैच में यूरो 2016 चैम्पियन पुर्तगाल ने अर्जेंटीना को 2-0 से हराया. यूरो कप के बाद अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल को अलविदा कहने वाले लियोनेल मेस्सी अर्जेंटीना टीम का हिस्सा नहीं है. ग्रुप ‘डी’ में होंडुरास ने अल्जीरिया को 3-2 से हराया. वहीं वर्ल्ड चैम्पियन जर्मनी ने मैक्सिको से 2-2 से ड्रॉ खेला.

Advertisement
Advertisement