जीका वायरस के संक्रमण के बावजूद मशहूर तैराक माइकल फेल्प्स ने कहा कि उनकी मंगेतर और नवजात बेटा उनके साथ रियो ओलंपिक जाएंगे.
निकोल जॉनसन मई में अपने पहले बच्चे को जन्म देगी. वह इस समय फेल्प्स के साथ अभ्यास टूर्नामेंटों के दौरान मौजूद है. पिछले साल से लैटिन अमेरिका और कैरेबिया में जीका वायरस फैला हुआ है.
फेल्प्स ने कहा, ‘हम इसे लेकर चिंतित नहीं है. किसी भी ओलंपिक में जाने पर कोई ना कोई मसला तो रहता ही है.’
इनपुटः भाषा