तीरंदाजी से भी भारत को निराशा से हाथ आई. लक्ष्मीरानी माझी को एकल स्पर्धा में हार का सामना करना पड़ा. इसके साथ ही वो रियो ओलंपिक से भी बाहर हो गईं. लक्ष्मी को राउंड-32 एलिमिनेटर मुकाबले में स्लोवाकिया की एलेक्जेंड्रा लोंगोवा ने 108-101 से हराया.
शुरुआत से ही पीछे रहीं माझी
लक्ष्मी मुकाबले शुरुआत से ही पीछे चल रहीं थीं. चार सेट में वह 25-27,26-28,26-26,24-27 से हारीं. पहले सेट में उन्होंने 30 में से 25 का स्कोर किया जबकि स्लोवाकिया की खिलाड़ी ने 27 अंक अर्जिक किए. दूसरे सेट में लक्ष्मी ने 26 अंक हासिल किए. उनकी विपक्षी उनसे दो अंक आगे रहीं. तीसरे सेट में दोनों तीरंदाज 26-26 से स्कोर के साथ बराबरी पर रहीं.