भारत की अनुभवी तीरंदाज लैशराम बोम्बायला देवी ने रियो ओलंपिक में चीनी ताइपे की लिन शिह चिया को हराकर महिला व्यक्तिगत रिकर्व स्पर्धा के प्री क्वार्टरफाइनल में पहुंच गई हैं. अपना तीसरा ओलंपिक खेल रही मणिपुर की 31 साल की तीरंदाज ने दबदबे भरा प्रदर्शन किया और एलिमिनेशिन के दूसरे राउंड में लिन को 6-2 से शिकस्त दी. वो रैंकिंग राउंड में 24वें स्थान पर रही थी. इससे पहले बोम्बायला ने एलिमिनेशन के पहले राउंड में आस्ट्रिया की लौरेंस बालडॉफ को 6-2 से मात दी थी.
लंदन ओलंपिक में दूसरे राउंड में हार गईं थी
लंदन ओलंपिक में बोम्बायला महिला व्यक्तिगत रिकर्व स्पर्धा के दूसरे राउंड में हार गई थी. उसने लिन को 27-24, 27-24, 26-27, 28-26 से हराकर प्री क्वार्टरफाइनल में जगह पक्की की. लिन लंदन ओलंपिक में महिला टीम स्पर्धा में कांस्य पदक हासिल कर चुकी हैं. उसके खिलाफ बोम्बायला ने 10 के स्कोर से शुरूआत की. इसके बाद उन्होंने आठ और नौ प्वाइंट से कुल 27 जबकि विरोधी ने 24, 8, 7, 9 का स्कोर जुटाया.
बोम्बायला का शानदार प्रदर्शन
इस भारतीय तीरंदाज ने दूसरे सेट में लिन की आठ की हैट्रिक के जवाब में 8, 9, 10 का स्कोर बनाया. तीसरे सेट में चीनी ताइपे की तीरंदाज ने दो बार बुल्स आई पर निशाना साधा, जबकि बोम्बायला के पहले दो शाट 7 और 9 के रहे. आखरी शॉट में भारतीय ने बुल्स आई पर निशाना लगाया लेकिन यह सेट जीतने के लिये नाकाफी था.
चौथे ने लगाया परफेक्ट 10 का स्कोर
चौथे सेट में बोम्बायला ने एक बार फिर परफेक्ट 10 का स्कोर बनाया, उसके बाद उन्होंने दो बार 9 अंक हासिल किए, जबकि लिन ने 7, 9, 10 से सेट गंवा दिया. इससे पहले भारतीय तीरंदाज ने पहले राउंड में शानदार वापसी की. दूसरा, तीसरा और चौथा सेट जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया. महिला टीम स्पर्धा में भी बोम्बायला का प्रदर्शन तीनों में सबसे अच्छा था. उसने एलिमिनेशन के पहले राउंड में 24-27, 28-24, 27-23, 26-24 से जीत दर्ज की.
आस्ट्रिया की 41 वर्षीय लारेंस ने पहले सेट में नौ की हैट्रिक से शुरूआत की थी. जिसमें इस भारतीय ने नौ से शुरूआत कर दो बार लगातार 7 अंक बनाये और सेट गंवा दिए. लेकिन बोम्बायला ने दूसरे सेट की शुरूआत में बुल्स आई पर निशाना लगाते हुए लगातार दो बार 9 का स्कोर बनाया. तीसरे सेट में 9 की हैट्रिक कर 4-2 से बढ़त बना ली. फिर चौथे सेट में 9, 9, 8 की सीरीज से मुकाबला जीत लिया. भारत के अतनु दास ने कल व्यक्तिगत पुरूष रिकर्व स्पर्धा के प्री क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई है.