scorecardresearch
 

रियो ओलंपिक: मुक्केबाज विकास कृष्ण क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हारे

मुक्केबाज विकास कृष्ण यादव के हार के साथ ही रियो ओलंपिक में भारत की उम्मीदें पूरी तरह से खत्म हो गई. 75 किलोग्राम मिडिलवेट स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में विकास को 0-3 से शिकस्त झेलनी पड़ी. इस हार के साथ ही भारतीय फैन्स की उम्मीदों को करारा झटका लगा.

Advertisement
X
विकास कृष्ण यादव, मुक्केबाज, भारत
विकास कृष्ण यादव, मुक्केबाज, भारत

Advertisement

मुक्केबाज विकास कृष्ण यादव के हार के साथ ही रियो ओलंपिक में भारत की उम्मीदें पूरी तरह से खत्म हो गई. 75 किलोग्राम मिडिलवेट स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में विकास को 0-3 से शिकस्त झेलनी पड़ी. इस हार के साथ ही भारतीय फैन्स की उम्मीदों को करारा झटका लगा.

क्वार्टर फाइनल में हारे विकास
पदक हासिल करने के लिए विकास को सिर्फ एक जीत की दरकार थी. इस मुकाबले से पहले ही विकास जानते हैं कि उनके और पदक के बीच में कोई दीवार बनकर खड़ा है तो वो हैं उज्बेकिस्तान के मुक्केबाज बेकतेमिर मेलिकुजिव. जिनसे वो पहले भी हार चुके थे. इस बार विकास के साथ-साथ भारतीय फैन्स को उम्मीद थी कि विकास कुछ उलटफेर करेंगे, और देश के लिए एक मेडल पक्का करेंगे. लेकिन विकास को इस मुकाबले में एकतरफा हार मिली.

Advertisement

बॉक्सिंग में भी हाथ लगी निराशा
रिओ ओलंपिक में भारत के तीन मुक्केबाजों ने क्वालिफाई किया था, लेकिन तीनों ही मुक्केबाज खाली हाथ लौटे. शिवा थापा तो पहले ही राउंड में बाहर हो गए थे और मनोज कुमार प्री क्वार्टर फाइनल में हारे, जबकि विकास ने संघर्ष करते हुए क्वार्टर फाइनल तक का सफर तय किया. इसके बाद भी मेडल की उम्मीदें परवान नहीं चढ़ सकीं और सभी मुक्केबाजों को खाली हाथ रहना पड़ा.

Advertisement
Advertisement