हरियाणा के खेल मंत्री अनिस विज के नेतृत्व में रियो ओलंपिक जाने वाला राज्य का प्रतिनिधिमंडल दल दौरे पर खर्च होने वाली राशि को लेकर विवादों में घिर गया है. हरियाणा के इस प्रतिनिधिमंडल दल के रियो दौरे पर राजकोष के एक करोड़ रुपए खर्च होंगे.
शनिवार को रियो के लिए रवाना होगा प्रतिनिधिमंडल
हरियाणा के खेल मंत्री विज की अगुवाई में 6-7 सदस्यों वाला यह दल शनिवार को रियो के लिए रवाना होगा. इस प्रतिनिधिमंडल दल में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के
दो विधायक ज्ञान चंद गुप्ता और विजय पाल, दो वरिष्ठ राजनयिक अतिरिक्त मुख्य सचिव के. के. खंडेलवाल और जगदीप सिंह सहित अन्य अधिकारी शामिल हैं.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इस प्रतिनिधिमंडल दल के रियो दौरे पर एक करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है
खेल मंत्री ने किया बचाव
खेल मंत्री ने शुक्रवार को इस दौरे का बचाव करते हुए कहा कि रियो गए भारतीय दल में हरियाणा से काफी खिलाड़ी हैं और यह प्रतिनिधिमंडल उनका उत्साहवर्धन करने के लिए जा रहा है.
प्रतिनिधिमंडल रियो ओलंपिक के समापन समारोह में हिस्सा लेकर लौट आएगा. भारतीय ओलंपिक दल में मुक्केबाजी, कुश्ती और एथलेटिक्स खेलों में हरियाणा के खिलाड़ी शामिल हैं
विज ने कहा, "हमारे लिए यह समझना बेहद जरूरी है कि अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए किस तरह की बुनियादी संरचनाएं तैयार करनी होती हैं. हमें हरियाणा में राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी करनी है. हम वहां हरियाणा से गए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने भी जा रहे हैं'
विधानसभा सत्र अगस्त में बुलाए जाने के कारण जुलाई में विज ने अपना रियो दौरा रद्द कर दिया था. हालांकि विधानसभा सत्र स्थगित हो चुका है. और विज के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल रियो रवाना होने के लिए पूरी तरह तैयार है.