जर्मनी की ओर से निकलास वेलेन ने 18वें मिनट में एक बेहतरीन फील्ड गोल किया और भारत की तरफ से 23वें मिनट में रुपिंदर पाल सिंह ने पेनाल्टी कार्नर पर गोल करते हुए स्कोर बराबर कर लिया."/> जर्मनी की ओर से निकलास वेलेन ने 18वें मिनट में एक बेहतरीन फील्ड गोल किया और भारत की तरफ से 23वें मिनट में रुपिंदर पाल सिंह ने पेनाल्टी कार्नर पर गोल करते हुए स्कोर बराबर कर लिया."/> जर्मनी की ओर से निकलास वेलेन ने 18वें मिनट में एक बेहतरीन फील्ड गोल किया और भारत की तरफ से 23वें मिनट में रुपिंदर पाल सिंह ने पेनाल्टी कार्नर पर गोल करते हुए स्कोर बराबर कर लिया."/>
जर्मनी को हराकर भारतीय हॉकी टीम न सिर्फ क्वार्टर फाइनल में जगह बनाती, बल्कि अपने पूल में मनौवेज्ञानिक बढ़त भी हासिल करती. लेकिन मौजूद ओलंपिक चैंपियन जर्मनी ने खेल खत्म होने के महज तीन सेकेंड पहले गोल कर मुकाबला जीत लिया. जर्मनी के लिए ये महत्वपूर्ण गोल क्रिस्टोफर रूर ने किया.
जर्मनी ने आखिरी तीन सेकेंड में दी भारत को मातजर्मनी की वापसी