scorecardresearch
 

Rio Olympic: टेनिस मिक्स डबल्स में सानिया और रोहन हारे, ब्रांज मेडल के लिए करेंगे मुकाबला

रियो ओलंपिक में पदक के लिए तरस रहे भारतीयों को सानिया और रोहन बोपन्ना से काफी उम्मीदें थी. लेकिन आखिरी मौके पर सारी उम्मीदें धरी की धरी रह गईं. सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय जोड़ी के सामने अमेरिका की वीनस विलियम्स और राजीव राम की जोड़ी थी.

Advertisement
X
सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना
सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना

Advertisement

रियो ओलंपिक के मिक्स डबल्स सेमीफाइनल मुकाबले में भारत की सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना की जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा है. सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना की जोड़ी को अमेरिकी की वीनस विलियम्स और राजीव राम की जोड़ी ने एक संघर्षपूर्ण मुकाबले में शिकस्त दी. हालांकि अभी भी भारत के पदक की उम्मीद बरकरार है. सानिया और रोहन बोपन्ना को ब्रांज मेडल के लिए मैदान पर उतरना होगा.

जीता हुआ मुकाबला हारे सानिया और बोपन्ना
रियो ओलंपिक में पदक के लिए तरस रहे भारतीयों को सानिया और रोहन बोपन्ना से काफी उम्मीदें थी. लेकिन आखिरी मौके पर सारी उम्मीदें धरी की धरी रह गईं. सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय जोड़ी के सामने अमेरिका की वीनस विलियम्स और राजीव राम की जोड़ी थी. पहले सेट में सानिया और रोहन ने गजब का खेल दिखाया, पहले वीनस विलियम्स की सर्विस तोड़ी फिर आसानी से पहला सेट 6-4 से अपने नाम कर लिया. भारतीय जोड़ी के जबरदस्त खेल से ऐसा लगने लगा कि इस मुकाबले को आसानी से जीत लेगी.

Advertisement

दूसरे सेट में अमेरिकी जोड़ी ने किया पलटवार
पहला सेट आसानी से जीतने के बाद भारतीय जोड़ी के हौसले सातवें आसमान पर थे. सानिया और बोपन्ना की जोड़ी से हुईं गलतियों का फायदा वीनस और राम की जोड़ी ने उठाया, मुकाबले पर अपनी पकड़ बनाई. इस सेट में अमेरिकी जोड़ी ने दो बार सानिया मिर्जा की सर्विस ब्रेक की और दूसरा सेट आसानी से 6-2 से अपने नाम कर लिया. तीसरे सेट में मुकाबला सुपर टाई ब्रेक तक गया. लेकिन दबाव और गलतियों की वजह से सानिया और रोहन को तीसरे सेट में 3-10 से शिकस्त झेलनी पड़ी. इसके साथ ही भारतीय खेल प्रेमियों में निराशा छा गई.

Advertisement
Advertisement