scorecardresearch
 

Rio Olympic : भारत के ग्रीको रोमन पहलवान हरदीप सिंह हारे

रियो ओलंपिक से भारतीयों के लिए लगातार बुरी खबर आ रही है. भारतीय पहलवान हरदीप सिंह ग्रीको रोमन कुश्ती इवेंट के 1/8 के फाइनल राउंड मे हारकर बाहर हो गए. हरदीप को 98 किलोग्राम भारवर्ग में तुर्की के सेंक इल्देम ने 2-1 से मात दी.सेंक ने हरदीप को तकनीकी प्वाइंट्स के आधार पर हराया.

Advertisement
X
हरदीप सिंह, ग्रीको रोमन पहलवान, भारत
हरदीप सिंह, ग्रीको रोमन पहलवान, भारत

Advertisement

रियो ओलंपिक से भारतीयों के लिए लगातार बुरी खबर आ रही है. भारतीय पहलवान हरदीप सिंह ग्रीको रोमन कुश्ती इवेंट के 1/8 के फाइनल राउंड मे हारकर बाहर हो गए. हरदीप को 98 किलोग्राम भारवर्ग में तुर्की के सेंक इल्देम ने 2-1 से मात दी.सेंक ने हरदीप को तकनीकी प्वाइंट्स के आधार पर हराया.

क्वालिफिकेशन में बाई मिली थी हरदीप को
क्वालिफिकेशन राउंड में बाई हासिल कर सीधे 1/8 एलिमिनेशन राउंड में खेलने उतरे हरदीप पहले पीरियड में एक भी अंक हासिल नहीं कर पाए जबकि तुर्की के खिलाड़ी ने यहां दो अंक हासिल किए. दूसरे पीरियड में हरदीप एक अंक लेने में जरूर सफल रहे, वहीं तुर्की के खिलाड़ी को यहां एक भी अंक नहीं मिला. हरदीप इस मैच से एक क्लासिफिकेशन अंक हासिल कर सके, जबकि सेंक तीन क्लासिफिकेशन अंक हासिल करने में सफल रहे, और हरदीप का 31वें रियो ओलंपिक में सफर खत्म हो गया.

Advertisement
Advertisement