भारतीय निशानेबाज रियो ओलंपिक में अबतक अपना खाता भी नहीं खोल पाएं हैं. लेकिन पिस्टल के मुख्य कोच स्मिरनोव पावेल ने जीतू राय की तुलना हीरे से की है. पावेल ने कहा कि वो रियो ओलंपिक में चमक बिखेरने के लिए तैयार हैं.
रियो में भारतीय निशानेबाजों में सिर्फ बीजिंग ओलंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट अभिनव बिंद्रा ही पदक जीतने के करीब पहुंच पाए थे.बिंद्रा ने सोमवार को दम मीटर एयर रायफल इवेंट में मामूली अंतर से कांस्य पदक जीतने से चूक गए थे.
50 मीटर पिस्टल में जीतू लगाएंगे निशाना
जीतू राय 50 मीटर पुरूष पिस्टल इवेंट में हिस्सा लेने के लिए तैयार हैं. कोच पावेल ने कहा कि 'मैं सिर्फ जीतू की बात कर सकता हूं और वो तैयार हैं मेडल पर निशाने लगाने के लिए और जीतू मेरे लिए हीरा हैं' उन्होंने कहा 'इस दौर में जिस तकनीक और मिजाज की जरूरत होती है वह उनके पास है. बस फाइनल में भावनाओं से निपटना मायने रखेगा'. इससे पहले जीतू दस मीटर एयर पिस्टल में पदक जीतने में नाकाम रहे थे.