scorecardresearch
 

Rio Olympic:नरसिंह 19 अगस्त को होने वाले मुकाबले के लिए तैयार, बबिता बुखार से उबरीं

भारतीय पहलवान नरसिंह यादव अब बिना किसी बाधा के 19 अगस्त को 74 किलोग्राम भार वर्ग के फ्रीस्टाइल मुकाबले में उतरेंगे. अब उन्हें किसी जांच से नहीं गुजरना है.

Advertisement
X
नर सिंह यादव और बबिता कुमारी
नर सिंह यादव और बबिता कुमारी

भारतीय पहलवान नरसिंह यादव अब बिना किसी बाधा के 19 अगस्त को 74 किलोग्राम भार वर्ग के फ्रीस्टाइल मुकाबले में उतरेंगे. अब उन्हें किसी जांच से नहीं गुजरना है.

Advertisement

 

नरसिंह है तैयार
नरसिंह को जगमिंदर सिंह ने कहा कि, 'मुकाबले से पहले उन्हें अब किसी तरह की जांच से नहीं गुजरना होगा. अगर ऐसा कुछ होगा तो नरसिंह के नमूने 19 अगस्त के बाद लिए जाएंगे.' कोच जगमिंदर टीम के साथ रियो में मौजूद हैं.

नरसिंह पर रहेगी नजरें
राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी द्वारा हरी झंडी मिलने के बाद 74 किलोग्राम वर्ग के पहलवान रियो ओलंपिक के पांच अगस्त को शुरू होने के पांच दिन बाद रियो डि जिनेरियो के लिए रवाना हुए थे.

भारतीय महिला पहलवान बबिता बुखार से उबरीं
भारतीय ओलंपिक दल में तब जिका वायरस का डर फैल गया जब बबिता कुमारी बुखार से पीड़ित हो गई.लेकिन भारतीय कुश्ती संघ ने साफ कर दिया है वो अब ठीक हो चुकी हैं. और उन्होंने अगले सप्ताह होने वाली अपनी स्पर्धा के लिए प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है. 53 किग्रा भार वर्ग में भाग ले रही बबिता ने तेज बुखार और शरीर में दर्द की शिकायत की जिसके बाद चिकित्सकों ने उनकी जांच की. इस 26 वर्षीय पहलवान को उसके बाद दवाईयां दी गयी जिससे उनका बुखार उतर गया. बबिता के 18 अगस्त को होने वाली अपनी स्पर्धा तक तक पूरी तरह फिट होने की संभावना है. महिला वर्ग में बबिता के अलावा उनकी चचेरी बहन विनेश फोगाट 48 किलोग्राम और साक्षी मलिक 58 किलोग्राम भी चुनौती पेश करेंगी

Advertisement
Advertisement