scorecardresearch
 

Rio Olympic : ट्रैक एंड फील्ड में भारतीय एथलीटों का लचर प्रदर्शन

रियो ओलंपिक में भारतीय एथलीटों का खराब प्रदर्शन जारी है. पुरुषों के चक्का फेंक स्पोर्धा के क्वालिफिकेशन दौर में निराशाजनक प्रदर्शन रहा. ओलंपिक स्टेडियम में हुए स्पोर्धा के ग्रुप-बी में क्वालिफाई करने से चूक गए.

Advertisement
X
विकास गौड़ा, जिनसन जॉनसन, मनप्रीत कौर
विकास गौड़ा, जिनसन जॉनसन, मनप्रीत कौर

Advertisement

रियो ओलंपिक में भारतीय एथलीटों का खराब प्रदर्शन जारी है. पुरुषों के चक्का फेंक स्पोर्धा के क्वालिफिकेशन दौर में निराशाजनक प्रदर्शन रहा. ओलंपिक स्टेडियम में हुए स्पोर्धा के ग्रुप-बी में क्वालिफाई करने से चूक गए. विकास क्वालिफाई करने के लिए 65.15 मीटर की दूरी भी हासिल नहीं कर सके और 18 प्रतिभागियों में 16वें स्थान पर रहे

विकास ने किया निराश

विकास अपने पहले प्रयास में 57.59,दूसरे प्रयास में 58.99 और आखिरी प्रयास में 58.70 मीटर की दूरी ही हासिल कर सके. ग्रुप-ए और ग्रुप-बी को मिलाकर कुल 35 प्रतिभागियों ने क्वालिफाइंग में हिस्सा लिया, जिनमें से 12 खिलाड़ियों ने अगले दौर में प्रवेश किया, जबकि विकास 28वां स्थान ही हासिल कर सके. ग्रुप-ए और ग्रुप-बी को मिलाकर कुल 35 प्रतिभागियों ने क्वालिफाइंग में हिस्सा लिया, जिनमें से 12 खिलाड़ियों ने अगले दौर में प्रवेश किया, जबकि विकास 28वां स्थान ही हासिल कर सके.

Advertisement

800 मीटर में जॉनसन क्वालिफाई नहीं कर सके
भारतीय धावक जिनसन जॉनसन रियो ओलंपिक में शुक्रवार को पुरुषों की 800 मीटर स्पर्धा के फाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं कर सके. क्वालिफिकेशन हीट-3 में जॉनसन एक मिनट 47.27 सेकेंड का समय निकाल सके और नौ प्रतिभागियों में पांचवां स्थान हासिल कर सके. हीट-3 में एक मिनट 45.09 सेकेंड का समय निकालते हुए केन्या के डेविड लेकुटा रुडिशा पहले स्थान पर रहे.

क्वालिफिकेशन राउंड में हारीं मनप्रीत
भारतीय महिला एथलीट मनप्रीत कौर गोला फेंक स्पर्धा के क्वालिफिकेशन राउंड से आगे नहीं बढ़ सकीं. ग्रुप-बी के क्वालिफिकेशन राउंड में मनप्रीत 18 प्रतिभागियों में 13वें स्थान पर रहीं. मनप्रीत ने दूसरे प्रयास में अपना बेस्ट 17.06 मीटर की दूरी हासिल की. पहले प्रयास में उन्होंने 16.68 मीटर और तीसरे प्रयास में 16.76 मीटर दूर गोला फेंका.

Advertisement
Advertisement