scorecardresearch
 

Rio Olympic: टेबल टेनिस में मौमा दास और मनिका बत्रा को मिली हार

रियो ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों का ख़राब प्रदर्शन जारी है. टेबल टेनिस मुकाबलों में भारत की मौमा दास और मनिका बत्रा को सिंगल्स मुकाबलों के पहले राउंड में ही शिकस्त झेलनी पड़ी.

Advertisement
X
Rio Olympic: टेबल टेनिस में मौमा दास और मनिका को मिली हार
Rio Olympic: टेबल टेनिस में मौमा दास और मनिका को मिली हार

Advertisement

रियो ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों का ख़राब प्रदर्शन जारी है. टेबल टेनिस मुकाबलों में भारत की मौमा दास और मनिका बत्रा को सिंगल्स मुकाबलों के पहले राउंड में ही शिकस्त झेलनी पड़ी.

दोनों खिलाड़ियों को अपने से ऊंची रैंकिंग वाली खिलाड़ियों के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी है. दुनिया की 150वीं रैंकिंग की खिलाड़ी मौमा को 58वीं रैंकिंग वाली रोमानिया की डेनियला डूडीन ने सीधे गेम में 11-2,11-7,11-7, 11-3 से शिकस्त दी.

वहीं दूसरी तरफ मनिका बत्रा को 60वीं रैंकिंग वाली पोलैंड की कैटरिना फ्रेंक जी ने एक संघर्षपूर्ण मुकाबले में 10-12,11-6,14-12,8-11,11-4,14-12 से हराकर ओलंपिक से बाहर कर दिया.

Live TV

Advertisement
Advertisement