scorecardresearch
 

Rio Olympic: भारतीय महिला तीरंदाजी टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंची

भारतीय महिला तीरंदाजी टीम रियो ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है. प्री-क्वार्टर मुकाबले में भारतीय तिकड़ी लैशराम बोम्बायला देवी,लक्ष्मीरानी मांझी और दीपिका कुमारी ने कोलंबिया को 5-3 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. अब क्वार्टर फाइनल में भारत का मुकाबला रूस से होगा.

Advertisement
X
लैशराम बोम्बायला देवी,लक्ष्मीरानी मांझी और दीपिका कुमारी
लैशराम बोम्बायला देवी,लक्ष्मीरानी मांझी और दीपिका कुमारी

Advertisement

भारतीय महिला तीरंदाजी टीम रियो ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है. प्री-क्वार्टर मुकाबले में भारतीय तिकड़ी लैशराम बोम्बायला देवी,लक्ष्मीरानी मांझी और दीपिका कुमारी ने कोलंबिया को 5-3 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. अब क्वार्टर फाइनल में भारत का मुकाबला रूस से होगा.

भारतीय तीरंदाजी टीम रिकर्व वर्ग के क्वार्टर फाइनल में
भारतीय महिला तीरंदाजों ने पहली बार दूसरे दौर में जगह बनाई है. चार साल पहले लंदन ओलंपिक में भारतीय टीम पहले दौर में डेनमार्क से हार गई थी. कोलंबिया के खिलाफ हुए मुकाबले में भारतीय तीरंदाजों का प्रदर्शन कोई खास नहीं रहा. बोम्बायला देवी को छोड़ दें तो, दीपिका कुमारी और लक्ष्मीरानी मांझी लय में नजर नहीं आई. आखिरी सेट में कोलंबियाई खिलाड़ियों की बड़ी चूक के चलते भारतीय टीम मुकाबले को जीतने में कामयाब रही.

Advertisement

रूस के खिलाफ होगा मुकाबला
सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए भारतीय महिला तीरंदाजी टीम को रूस के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन करना होगा. देश की नंबर एक खिलाड़ी दीपिका कुमारी को पुरानी गलतियों से सबक लेते हुए, जबरदस्त प्रदर्शन करना होगा. तभी भारतीय टीम पदक की तरफ एक और कदम बढ़ा पाएगी.

Advertisement
Advertisement