scorecardresearch
 

Rio Olympic: भारतीय गोल्फरों का लचर प्रदर्शन

भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी और एसएसपी चौरसिया की रियो ओलंपिक गोल्फ प्रतियोगिता के पहले दिन अच्छी शुरूआत नहीं रही और उन्होंने तीन ओवर 74 और इवन पार 71 का स्कोर बनाया.

Advertisement
X
अनिर्बान लाहिड़ी और एसएसपी चौरसिया
अनिर्बान लाहिड़ी और एसएसपी चौरसिया

Advertisement

भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी और एसएसपी चौरसिया की रियो ओलंपिक गोल्फ प्रतियोगिता के पहले दिन अच्छी शुरूआत नहीं रही और उन्होंने तीन ओवर 74 और इवन पार 71 का स्कोर बनाया. पहले दिन के खेल के बाद एशियाई टूर में नंबर एक लाहिड़ी संयुक्त 49वें और इंडिया ओपन विजेता चौरसिया संयुक्त 27वें स्थान पर हैं.

112साल बाद हुई है ओलंपिक में गोल्फ की वापसी
गोल्फ की ओलंपिक में 112 साल बाद वापसी हुई है. लाहिड़ी ने पांच बोगी की और इस बीच केवल दो बर्डी बनाई जबकि चौरसिया ने चार बर्डी बनाई, लेकिन साथ ही चार बोगी भी की. इन दोनों को आलंपिक गोल्फ कोर्स से सामंजस्य बिठाने में दिक्कत आई. आस्ट्रेलिया के मार्कस फ्रेजर ने आठ अंडर 63 का कार्ड बनाया और वह शीर्ष पर चल रहे हैं. उनके बाद कनाडा के ग्राहम डेलेट 66 और थामस पीटर्स 67 का नंबर आता है.

Advertisement

भारत के तीन गोल्फर ले रहे हैं हिस्सा
रियो ओलंपिक में भारतीय गोल्फ खिलाड़ियों से अच्छे प्रदर्शन की आस है. अनिर्बान लाहिड़ी और एसएसपी चौरसिया की गिनती एशिया के बेस्ट गोल्फरों में होती है, लाहिड़ी और चौरसिया को खराब प्रदर्शन से उबरना होगा और एक नई शुरुआत करनी होगी. इसके अलावा भारत की महिला गोल्फ खिलाड़ी अदिति अशोक भी ओलंपिक में हिस्सा ले रही हैं.

Advertisement
Advertisement