रियो ओलंपिक में भारतीय खेल प्रेमियों की निगाहें अतानु दास, विकास गौड़ा जैसे एथलीटों पर होगी. शुक्रवार को ट्रैक एंड फील्ड के मुकाबले शुरू होंगे. जिसमें कई भारतीय एथलीट हिस्सा ले रहे हैं. आइए एक नजर डालते हैं किन खेलों में भारतीय एथलीट अपनी किस्मत आजमाएंगे
अतानु दास लगाएंगे निशाना
आर्चरी के पुरुष व्यक्तिगत राउंड आठ में भारत अतानु दास पर हर किसी की निगाहें रहेंगी. अतानु का मुकाबला कोरिया के ली सेगुअन से होगा. अब तक खेले गए मुकाबलों में अतानु ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है, हालांकि कोई खिलाड़ियों को हराने के लिए उन्हें जबरदस्त प्रदर्शन करना होगा. अतानु का मुकाबला भारतीय समय अनुसार शाम 5:43 पर शुरू होगा.
ट्रैक एंड फील्ड के मुकाबले
शाम 6 बजकर 58 मिनट पर ट्रैक एंड फील्ड मुकाबलों में गोला फेंक क्वालिफिकेशन दौर ग्रुप बी में मनप्रीत कौर अपनी किस्मत आजमाएंगी.
विकास गौड़ा पर होगी नजर
इसके अलावा भारत के डिस्कस थ्रोअर विकास गौड़ा अपने इवेंट में उतरेंगे. भारतीय समय अनुसार रात 11 बजे उनका मुकाबला शुरू होगा. पुरुष पैदल चाल में गुरमीत सिंह, मनीष सिंह रावत और गणपति कृष्णान अपनी दावेदारी पेश करेंगे. ये मुकाबला भारतीय समय अनुसार सुबह 5 बजकर 43 मिनट से शुरू होगा. पुरूष की 400 मीटर हीट मोहम्मद अनस दौड़ लगाएंगे.
बैडमिंटन के मुकाबले
ज्वाला गुट्टा और अश्वनी पोनप्पा की अपने दूसरे मुकाबले में उतरेगी. जहां उनका मुकाबला नीदरलैंड्स की जोड़ी ई मुस्कोन्स और एस पीक की जोड़ी के साथ. भारतीय जोड़ी आगे पहुंचने के लिए इस मुकाबले में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी. पहले मुकाबले में भारतीय जोड़ी को जापान से हार का सामना करना पड़ा था. ये मुकाबला शाम 7 बजकर 50 मीनट से शरु होगा. इसके अलवा भारत पुरुष डबल्स खिलाड़ी मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी का मुकाबला चीन की जोड़ी चाई बायो और हॉग वई से होगा.इसके अलावा अन्य मुकाबलों में मुक्केबाज विकास कृष्णा का मुकाबला तुर्की के ओ सिपाल से होगा. ये मुकाबला सुबह तीन बजकर 30 मिनट से शुरू होगा. गोल्फ के मुकाबले शाम चार बजे से होंगे पुरूष दूसरा दौर में भारत के अनिर्बान लाहिड़ी और एसएसपी चौरसिया अपने हाथ दिखाएंगे.
हॉकी में भारत बनाम कनाडा
हॉकी में भारत और कनाडा की टीम आमने सामने होगी. ये मुकाबला रात नौ बजे से शुरू होगा. इसके अलावा रोइंग नौ बजकर 20 मिनट से पुरूष सिंगल स्कल्स में दत्तू बबन भोकनाल अपनी ताकत दिखाएंगे.
निशानेबाजी के मुकाबले
निशानेबाजी शाम पांच बजकर 30 मिनट पर 50 मीटर राइफल प्रोन क्वालीफिकेशन में गगन नारंग और चैन सिंह अपना निशाना लगाएंगे. निशानेबाजी के मुकाबले शाम छह बजे से शुरू होंगे इसके अलावा निशानेबाजी के स्कीट इवेंट में मैराज अहमद खान रात आठ बजकर 45 मिनट पर, 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल पुरूष क्वालिफिकेशन राउंड शुरू होंगे.