अगले साल होने वाले रियो ओलंपिक के आयोजकों ने कहा है कि वे ब्राजील के आर्थिक संकट को देखते हुए खेलों की लागत में दस फीसदी कटौती करेंगे.
रियो ओलंपिक की मेजबानी करने वाला दक्षिण अमेरिका का पहला शहर है. ब्राजील में मुद्रास्फीति और बेरोजगारी बढ़ती जा रही है और आईएमएफ ने मंगलवार को ही आशंका जताई कि दो साल में आर्थिक मंदी में तेजी आएगी.
रियो ओलंपिक के आयोजन का बजट करीब 1 अरब 90 करोड़ डॉलर है. अधिकारियों ने कहा कि कुछ मामलों में मौजूदा लागत से 30 फीसदी कटौती की जाएगी. इनमें प्रिंटरों और प्रिंटेड सामग्री में कटौती, माराकाना फुटबॉल स्टेडियम में दूसरा माला बनाने का प्रस्ताव रद्द करना शामिल है.