scorecardresearch
 

Rio: भारतीय महिला हॉकी टीम हारी, ग्रेट ब्रिटेन ने दी 3-0 से मात

भारतीय महिला हॉकी टीम को पूल-बी के एक अहम मुकाबले में ब्रिटेन से 0-3 से शिकस्त झेलनी पड़ी. भारतीय टीम पूरी तरह लय से भटकी नजर आईं. और गेंद को अपने पास रखने के लिए संघर्ष करती रहीं.

Advertisement
X
भारतीय हॉकी टीम
भारतीय हॉकी टीम

Advertisement

भारतीय महिला हॉकी टीम को पूल-बी के एक अहम मुकाबले में ब्रिटेन से 0-3 से शिकस्त झेलनी पड़ी. भारतीय टीम पूरी तरह लय से भटकी नजर आई और गेंद को अपने पास रखने के लिए संघर्ष करती रहीं.

ब्रिटेन के लिए दूसरे क्वार्टर में मैच के 25वें मिनट में जिसेल एंश्ले ने पेनाल्टी कॉर्नर पर पहला गोल दागा. दो मिनट बाद ही निकोला व्हाइट ने फील्ड गोल कर ब्रिटेन को 2-0 की बढ़त दिला दी.

पूरी तरह से बिखरी हुई नजर आई भारतीय टीम
तीसरे क्वार्टर में लौरा अंसवर्थ का शॉट चूक गया, लेकिन एलेक्जांद्रा डैनसन ने रिवर्स होकर आई गेंद को गोलपोस्ट की राह दिखा दी और ब्रिटेन को 3-0 की निर्णायक बढ़त दिला दी. ब्रिटिश महिलाओं ने इसके बाद लगातार भारतीय गोलपोस्ट पर हमले जारी रखे और तीसरा क्वार्टर समाप्त होने से पहले चार पेनाल्टी कॉर्नर और हासिल किए, हालांकि वे इन्हें गोल में तब्दील नहीं कर सकीं.

Advertisement

चौथे क्वार्टर में भारतीय टीम ने अच्छा खेल दिखाया
0-3 से पिछड़ चुकीं भारतीय महिलाओं ने आखिरी क्वार्टर में बेहतर खेल का प्रदर्शन किया और कई हमले करने में सफल रहीं. भारतीय टीम को आखिरी क्वार्टर में कई पेनाल्टी कॉर्नर भी मिले पर शुरुआत से ही दबाव में आ चुकी भारतीय टीम किसी अवसर का लाभ नहीं उठा सकी

Advertisement
Advertisement