scorecardresearch
 

लिएंडर पेस का ओलंपिक सपना तोड़ने पर डटे रोहन बोपन्ना

लॉन टेनिस के मैदान में भारत के दो दिग्गज खिलाड़ी लिएंडर पेस और रोहन बोपन्ना के बीच चल रही खटास लगातार बनी हुई है. एक बार फिर रोहन बोपन्ना ने लिएंडर पेस की पेशकश को नकारते हुए साकेत मेनिन के साथ रियो ओलंपिक में युगल के लिए खेलने की इच्छा जताई है.

Advertisement
X
1996 अटलांटा ओलंपिक में कांस्य पदक विजेता रहे हैं लिएंडर पेस
1996 अटलांटा ओलंपिक में कांस्य पदक विजेता रहे हैं लिएंडर पेस

Advertisement

लॉन टेनिस के मैदान में भारत के दो दिग्गज खिलाड़ी लिएंडर पेस और रोहन बोपन्ना के बीच चल रही खटास लगातार बनी हुई है. एक बार फिर रोहन बोपन्ना ने लिएंडर पेस की पेशकश को नकारते हुए साकेत मेनिन के साथ रियो ओलंपिक में युगल के लिए खेलने की इच्छा जताई है.

रियो ओलंपिक खेलों की पुरुष युगल में अपने जोड़ीदार के रूप में साकेत मायनेनी को चुना लेकिन एआईटीए उनकी इस मांग को खारिज करने को तैयार है. रोहन बोपन्ना ने अपनी टॉप 10 रैंकिंग की बदौलत पुरुष युगल स्पर्धा में भारत को सीधे प्रवेश कराया, उन्होंने एक बयान जारी किया कि उन्होंने एआईटीए को अपनी इस पसंद के बारे में बता दिया है.

बोपन्ना ने बयान में कहा, ‘मैं अपने दूसरे ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने को तैयार हूं और इसे विशेषाधिकार, सम्मान, और जिम्मेदारी समझता हूं. सीधे प्रवेश से मुझे अपने पुरुष युगल जोड़ीदार को चुनने का मौका मिला, जिसने मुझे मेरे लिए सर्वश्रेष्ठ संभव जोड़ीदार चुनने का मौका दिया. मैं सभी का सहयोग और शुभकामनाएं चाहता हूं.’ उन्होंने किसी भी खिलाड़ी के नाम का जिक्र नहीं किया लेकिन एआईटीए के सूत्रों ने कहा कि बोपन्ना ने 28 वर्षीय मायनेनी को अपनी पसंद बताया है.

Advertisement

एआईटीए के सूत्र ने कहा, ‘हां, वह मायनेनी के साथ खेलना चाहता है, लिएंडर के साथ नहीं.’

Advertisement
Advertisement