सचिन तेंदुलकर ने रियो ओलंपिक के गुडविल एंबेसडर बनेंगे. सचिन ने भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) के ऑफर को मंजूर कर लिया है. सचिन ने कहा है कि उन्होंने हमेशा भारत के लिए बैटिंग की है और वे हमेशा इसे जारी रखेंगे. सचिन ने यह भी कहा कि वे ओलंपिक को प्रमोट करने और एथलीट्स की मदद करने के लिए कुछ भी करने में खुशी महसूस करते हैं.
भारतीय ओलंपिक संघ को लिखी चिट्ठी में सचिन ने लिखा है कि उन्हें बीते 24 साल से भारत का प्रतिनिधित्व करने का सौभाग्य मिला है. सचिन ने लिखा है कि यह उनका सौभाग्य है कि वे वर्ल्ड क्लास एथलीट से मिल सकेंगे. सचिन ने लिखा कि खिलाड़ियों को आगे बढ़ने में मदद करना और उनको प्रोत्साहित करना उनको हमेशा से प्रिय रहा है.