सलमान खान को रियो ओलंपिक का गुडविल एंबेसडर बनाने के बाद आलोचनाओं का सामना कर रहा भारतीय ओलंपिक संघ अब सचिन तेंदुलकर को रियो में अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त कर सकता है. बताया जाता है संघ ने इस बाबत चिट्ठी लिखकर सचिन से अंबेसडर बनने की अपील की है. हालांकि सचिन की ओर से इस चिट्ठी का अभी तक कोई जवाब नहीं आया है.
ओलंपिक संघ के अधिकारियों ने खबर की पुष्टि की है. टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सचिन हमेशा से ओलंपिक खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते रहे हैं. उन्होंने कई खिलाड़ियों की मदद भी की है. 2014 में एशियन गेम्स के बाद सरिता देवी के निलंबन को रद्द करवाने में भी उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी.
यही नहीं, बताया जाता है कि ओलंपिक संघ ने सचिन तेंदुलकर के साथ ही संगीतकार एआर रहमान से भी रियो ओलंपिक से जुड़ने की अपील की है. संघ की कोशिश है कि दिग्गजों को रियो ओलंपिक से जोड़कर ओलंपिक खेलों की ओर अधिक से अधिक लोगों को आकर्षित किया जा सके, ताकि खेलों को बढ़ावा मिल सके और कॉरपोरेट फंडिंग भी हो.