कॉमनवेल्थ गेम्स की स्वर्ण पदक विजेता भारतीय निशानेबाज अपूर्वी चंदेला ने अगले साल रियो में होने वाले ओलंपिक के लिये क्वालीफाई कर लिया है. उन्होंने कोरिया के चांगवोन में चल रहे ISSF वर्ल्ड कप की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में शनिवार को कांस्य पदक जीतकर ओलंपिक में जगह बनाई.
अपूर्वी ने फाइनल्स में 185.6 का स्कोर किया. क्रोएशिया की पेसिच जेजाना को स्वर्ण और सर्बिया की इवाना एम को रजत पदक मिला. पेसिच ने 209.1 स्कोर किया और इवाना का स्कोर 207.7 रहा. अपूर्वी ने कहा, 'मैं लंबे समय से वर्ल्ड कप पदक का इंतजार कर रही थी और अब मैं बहुत खुश हूं. ज्यादा खुशी देश के लिये रियो ओलंपिक का दूसरा कोटा हासिल करने की है.' उन्होंने कहा, 'इस जीत से रियो की तैयारी के लिये मेरा आत्मविश्वास बढा है. मैं इस साल अधिक से अधिक टूर्नामेंटों में पोडियम फिनिश हासिल करने का प्रयास करूंगी.’
भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ ने अपूर्वी को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी. एनआरएआई अध्यक्ष रनिंदर सिंह ने कहा, 'हमें खुशी है कि अपूर्वी ने भारत के लिये दूसरा ओलंपिक कोटा स्थान जीता. उसने भारतीय दल की मोर्च से अगुवाई की. मुझे आज 2014 कॉमनवेल्थ गेम्स का फाइनल याद आ रहा है जब अपूर्वी को चोट लगी थी और दर्द से कराहने के बावजूद उसने करीब परफेक्ट स्कोर किया.' पिस्टल निशानेबाज जीतू राय ने पिछले साल स्पेन के ग्रेनाडा में विश्व चैम्पियनशिप में रजत पदक जीतकर भारत के लिये पहला ओलंपिक कोटा स्थान हासिल किया था.
-इनपुट भाषा