खेल मंत्री विजय गोयल ने खास बातचीत में नरसिंह यादव के डोपिंग मामले पर कहा कि जबतक कोई ठोस सबूत या तथ्य सामने नहीं आते कि पहलवान नरसिंह के खिलाफ कोई साजिश रची गई है. तब तक जांच नहीं की जा सकती है.
नरसिंह के साथ है सहानुभूति
खेल मंत्री ने कहा कि हमारी सहानुभूति नरसिंह यादव के साथ है मगर हम इंटरनेशनल कोड और नेशनल डोपिंग एजेंसी (नाडा) से बंधे हैं. हम नहीं चाहते कि देश का कोई भी एथलीट डोपिंग में पकड़ा जाए इसलिए हम घर में ही चीजें ठीक कर लेना चाहते हैं.
डोपिंग में फंसे हैं नरसिंह
हाल ही में रियों ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले भारतीय पहलवान नरसिंह यादव का डोप टेस्ट पॉजिटिव पाया गया था. जिसके बाद वो रियों में हिस्सा नहीं ले सकेंगे. इसके अलावा भारत के एक और एथलीट शॉट पुट इवेंट में हिस्सा लेने वाले इंद्रजीत सिंह भी डोप टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं. जिससे भारतीय उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है.