रियो ओलंपिक में चौथे स्थान पर रहकर भारतीय खेल प्रेमियों के दिल जीतने वाली जिमनास्ट दीपा कर्माकर की भले ही हर जगह चर्चा है, लेकिन खेल मंत्री विजय गोयल को शायद उनके नाम की सही स्पेलिंग भी
नहीं पता. गोयल ने ट्विटर पर Dipa Karmakar की जगह Dipa Karmanakar लिख दिया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनका जमकर मजाक उड़ाया गया. यही नहीं, उन्होंने दीपा की जगह अपनी फोटो लगा दी.
विजय गोयल ने यही एक गलती नहीं की. सोमवार को उन्होंने 200 मीटर दौड़ में हिस्सा लेने वाली भारतीय एथलीट सरबानी नंदा को ट्विटर पर शुभकामनाएं दी, लेकिन फोटो उनकी जगह दूसरी भारतीय धावक दुती चंद की लगा दी. गोयल ने दीपा कर्माकर वाला ट्वीट तो हटा लिया है, लेकिन दुती चंद वाला ट्वीट अब भी उनके ट्विटर हैंडल पर है.
Best wishes to #IND #athlete Srabani Nanda, Women's 200m #JeetoRio #KheloIndia pic.twitter.com/sgiyLYJqSS
— Vijay Goel (@VijayGoelBJP) August 15, 2016