रियो ओलंपिक को कवर करने दुनियां भर के पत्रकार आए हुए हैं. लेकिन अपनी स्टोरी को कवर करते समय एक पत्रकार को शर्मिंदगी उठानी पड़ी. दरअसल बीबीसी के पत्रकार डैन वॉकर समुद्रतट के किनारे दिन की सारी स्पर्धाएं खत्म होने के बाद आखिरी खबर शूट कर रहे थे और उनके पीछे समुद्रतट पर एक युगल सहवास की मुद्रा में कैमरे में कैद हो गया.
पत्रकार को उठानी पड़ी शर्मिंदगी
इस घटना के बाद से ट्वीटर पर लोग लगातार वॉकर से पीछे हुए वाकये के बारे में पूछे जा रहे हैं और वॉकर साफ-साफ इससे झुंझलाए नजर आए. उन्होंने कहा, 'सोशल मीडिया पर जो लोग कैमरे पर मेरे पीछे चल रही घटना के बारे में पूछे जा रहे हैं, उनके लिए हम कैमरे को जूम नहीं करने वाले'. हालांकि वॉकर ने ट्वीटर पर लगातार हो रहे सवाल का जवाब मुश्किल से अपनी हंसी रोकते हुए दिया, 'सभी निश्चिंत रहें यह ऐसा नहीं है जैसा आप सोच रहे हैं. शायद वे कोई पुस्तक पढ़ रहे हैं. वास्तव में वे पुस्तक ही पढ़ रहे हैं सिर्फ उनकी मुद्रा अजीब सी है'.