टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने शुक्रवार को ट्विटर पर लिएंडर पेस को उनके जन्मदिन पर बधाई देते हुए उन्हें रियो ओलम्पिक के लिए शुभकामनाएं भी दीं.
Happy Birthday @Leander. May you have a rocking year and Chalo Rio mein Tiranga Laherayein!
— sachin tendulkar (@sachin_rt) June 17, 2016
43 वर्षीय लिएंडर पेस रियो ओलंपिक में रोहन बोपन्ना के जोड़ीदार होंगे. रियो ओलंपिक का आयोजन 5 से 21 अगस्त तक होना है.
सचिन ने ट्वीट करके कहा, ‘जन्मदिन की बधाई लिएंडर. आपके लिए यह साल काफी अच्छा रहा. अब चलो रियो में तिरंगा लहराएं.’
पेस ने हाल ही में स्विस स्टार मार्टिना हिंगिस के साथ फ्रेंच ओपन खिताब जीता है.
पेस अब तक कुल 18 ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुके हैं. वह 1996 के अटलांटा ओलम्पिक में भारत के लिए कांस्य पदक भी जीत चुके हैं.