बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को रियो ओलंपिक के लिए गुडविल ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने पर खिलाड़ियों के असंतोष पर सलीम खान ने उनका बचाव किया है. सलमान के पिता सलीम खान ने सोमवार को ट्वीट कर कहा है कि सलमान भी एक खिलाड़ी हैं.
मिल्खा सिंह को बॉलीवुड ने दिया नया जीवन
उन्होंने कहा कि सलमान ए लेवल के स्वीमर, साइकिलिस्ट और वेटलिफ्टर रहे हैं. उन्होंने कहा कि स्पोर्ट्समैन इसीलिए तो प्रदर्शन करते हैं कि लोग उन्हें प्यार करते हैं. सलीम खान ने
उड़नसिख मिल्खा सिंह की नाराजगी पर जबाव देते हुए कहा कि यह बॉलीवुड नहीं भारतीय फिल्म उद्योग है और दुनिया में सबसे बड़ा है. इसी ने आपको पुनर्जीवित कर दिया, जिसे भुलाना नहीं
चाहिए.
Milkhaji it is not Bollywood it is the Indian Film Industry and that too the largest in the world.
— Salim Khan (@luvsalimkhan) April 25, 2016
The same industry which resurrected you from fading away in oblivion
— Salim Khan (@luvsalimkhan) April 25, 2016
लोगों में दिलचस्पी पैदा करते हैं सेलिब्रेटिज
इस बीच अभिनेता और बीजेपी सांसद परेश रावल ने सलमान की इस नई पारी का स्वागत किया. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि हम ओलंपिक एंबेसडर के रूप में सलमान का स्वागत करते हैं. यह
बहुत प्रेरक कदम हैं. सेलेब्रेटिज लोगों में जागरूकता फैलाते हैं और लोगों में दिलचस्पी पैदा करते हैं. अमिताभ पल्स पोलियो अभियान में थे. हमारे कई सितारे हॉकी, कबड्डी और फुटबॉल के
प्रमोशन में लगे हैं. फिर सलमान को ओलंपिक से जोड़ने में कुछ गलत नहीं है. उम्मीद है कि विरोध करने वालों को जवाब मिल गया होगा.
हेमा मालिनी ने भी किया सलमान का बचाव
मशहूर अभिनेत्री और बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने भी सलमान की बचाव किया है. उन्होंने कहा कि सलमान को गुडविल एंबेसडर बनाए जाने में कुछ गलत नहीं है. वह लगातार बेहतर कामों
में अपना योगदान करते रहे हैं.
खेल को बढ़ावा देने में पब्लिक फिगर्स का अहम योगदान
वहीं केंद्रीय खेल मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि सलमान को रियो ओलंपिक में गुडविल एंबेसडर बनाए जाने पर सामने आए खिलाड़ियों के ऐतराज से वह ओलंपिक एसोसिएशन को अवगत कराएंगे. इसके अलावा उन्होंने कहा कि देश में खेल को बढ़ावा देने में पब्लिक फिगर्स का बड़ा योगदान है.
However, we've conveyed the sentiments of players to the IOA: S Sonowal on Salman Khan appointed brand ambassador pic.twitter.com/UEW6RvNzK5
— ANI (@ANI_news) April 25, 2016
ओलंपियन अशोक कुमार ने जताया ऐतराजAt the same time,Sports Ministry would encourage public figure from all walks of life to promote sports in country: S Sonowal, Sports Min.
— ANI (@ANI_news) April 25, 2016