ब्राजील के सबसे बड़े महानगर रियो डी जनेरियो में 5 अगस्त को शुरू हुए 31वें ओलम्पिक खेलों का समापन हो गया है. अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के अध्यक्ष थामस बाक ने स्थानीय समयानुसार रविवार रात 10:30 बजे (भारतीय समयानुसार सोमवार सुबह 7 बजे) माराकाना स्टेडियम में टोक्यो में 2020 में मिलने के वादे के साथ इन खेलों का समापन किया.
1. रियो में बीते 16 दिनों में दुनिया भर के 206 देशों और क्षेत्रों से आए 10 हजार से अधिक एथलीटों ने शानदार ओलंपिक भावना के साथ अपने फन और हुनर का प्रदर्शन करते हुए अरबों लोगों का मनोरंजन किया.
2. अमेरिका ने एक बार फिर ओलंपिक खेलों में अपनी श्रेष्ठता साबित करते हुए सबसे अधिक 46 स्वर्ण जीते.
3. अमेरिका एकमात्र देश रहा, जिसके पदकों की संख्या 100 के पार गई. अमेरिका ने कुल 121 पदक जीते.
4. 27 स्वर्ण के साथ ब्रिटेन दूसरे नंबर पर रहा.
5. चीन ने 26 स्वर्ण के साथ तीसरा स्थान हासिल किया.
The flame at the Olympic Boulevard is now out as well! Obrigado Rio and roll on 2020! #RiotoTokyo pic.twitter.com/pjPCjcybxD
— Rio 2016 (@Rio2016_en) August 22, 2016
6. इस साल का खास आकर्षण शरणार्थी टीम रही, जिसने आईओसी के झंडे तले ओलंपिक में हिस्सा लिया.
7. पूरी दुनिया ने इस टीम को प्यार दिया और इसी प्यार-सम्मान की बदौलत इस टीम ने एक स्वर्ण और एक कांस्य हासिल किया. पदक तालिका में भारत जैसे कई देशों से ऊपर रही.
8. जहां तक भारत की बात है तो उसने इस साल कुल दो पदक जीते. एक रजत और एक कांस्य. रजत महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू ने जीता जबकि कांस्य महिला पहलवान साक्षी मलिक ने हासिल किया.
9. भारत ने लंदन में छह पदक जीते थे. रियो में कुल 78 देशों ने पदक जीते. भारत को इनमें से 69वां स्थान प्राप्त हुआ.
10. टोक्यो को 2020 ओलंपिक की मेजबानी दी गई है और उसने अपने प्रधानमंत्री शिंजो एबे के नेतृत्व में 32वें ओलंपिक खेलों की तैयारियों की अपनी झलक पेश की. बाक ने इस दौरान रियो के मेयर एडवडरे पेस से ओलंपिक झंडा लेकर टोक्यो की मेयर (गवर्नर) यूरीकी कोइके को सौंपा.