scorecardresearch
 

रियो ओलंपिक: चोरी मामले में अमेरिकी तैराकों से हुई पूछताछ

पुलिस के मुताबिक चारों तैराक नशे में थे और बाथरूम के इस्तेमाल के लिए एक गैस स्टेशन पर रुके थे. गैस स्टेशन का दरवाजा तोड़ने के कारण उनकी वहां के सुरक्षा अधिकारियों के साथ कहा सुनी हुई थी.

Advertisement
X
अमेरिकी तैराकों से हुई पूछताछ
अमेरिकी तैराकों से हुई पूछताछ

Advertisement

रियो ओलंपिक में अमेरिकी तैराकों गनर बेंट्ज और जैक कोंगेर से कथित चोरी मामले में ब्राजीलियाई पुलिस द्वारा चार घंटे तक पूछताछ की गई. उसके बाद उन्हें जाने दिया गया. अधिकारियों ने अमेरिका के अन्य तैराक रयान लोचटे से भी इस मामले में पूछताछ की जाने की बात कही है.

बेंट्ज और कोंगर बुधवार की शाम अमेरिका जाने के लिए विमान में बैठ रहे थे, जब पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया और उनसे पूछताछ की. चोरी की रिपोर्ट लोचटे ने दर्ज की थी. हिरासत के दौरान बेंट्ज और कोंगेर ने बयान देने से इनकार कर दिया. दोनों के वकील ने अपनी जानकारी में यह बात कही. रिहा किए जाने के बाद तैराकों को हवाई अड्डे के पास एक होटल में रखा गया. स्थानीय अधिकारियों ने उनके पासपोर्ट रख लिए हैं.

Advertisement

अमेरिकी तैराकों पर लूटपाट का शक
लोचटे के साथ चोरी की यह वारदात रविवार को हुई. अमेरिकी तैराक के अनुसार इस दौरान उनके साथ बेंट्ज, कोंगर और जिमी फीजेन भी थे. उन्होंने बताया कि रविवार को वे उस दौरान होटल वापस लौट रहे थे, जब पुलिस के रूप में आए चोरों ने उनकी गाड़ी को रोका और उनके साथ लूटपाट की.

ब्राजीलियाई पुलिस का कहना है कि चारों अमेरिकी तैराकों के अनुसार बताई गई इस घटना में कुछ अजीब बात है. वीडियो फुटेज के मुताबिक चारों तैराकों को चोरी की घटना के कुछ देर बाद ही एक-दूसरे के साथ हंसी ठिठोली करते देखा गया है. ब्राजीलियाई न्यायाधीश केला ब्लांक का कहना है कि कोई भी व्यक्ति, जिसके साथ कुछ ही देर पर ऐसी घटना घटी हो वह इस तरह का व्यवहार नहीं करता.

नशे में थे चारों तैराक
ब्राजील की पुलिस का कहना है कि सच बाहर न आए, इसलिए अमेरिकी तैराकों ने ऐसी कहानी बनाई है. पुलिस के मुताबिक चारों तैराक नशे में थे और बाथरूम के इस्तेमाल के लिए एक गैस स्टेशन पर रुके थे. गैस स्टेशन का दरवाजा तोड़ने के कारण उनकी वहां के सुरक्षा अधिकारियों के साथ कहा सुनी हुई थी. उन्होंने पुलिस बुलाई और इससे पहले की पुलिसकर्मी वहां पहुंचते तैराकों ने निकलने की कोशिश की. जिसकी वजह से बहस और बढ़ गई.

Advertisement

अमेरिकी तैराकों के पासपोर्ट जब्त करने का आदेश
इस मामले की वजह से ब्राजील की न्याय प्रणाली ने चारों अमेरिकी तैराकों के पासपोर्ट जब्त करने का आदेश दिया लेकिन लोचटे पहले ही अमेरिका लौट चुके थे. ब्राजील के कानून के अनुसार, पुलिस के पास झूठी रिपोर्ट लिखवाने के आरोप में अमेरिकी तैराकों को छह माह की जेल और जुर्माना देना पड़ सकता है.

Advertisement
Advertisement