रेसिंग ट्रैक पर दुनिया के सबसे तेज रनर उसेन बोल्ट का जलवा बरकरार है. रियो ओलंपिक में बोल्ट ने अपने करिया का नौवां ओलंपिक गोल्ड मेडल जीता. इस जीत के साथ ही उन्होंने ये मान लिया कि वो 'महान' हैं. 29 साल के बोल्ट रियो ओलपिक में पुरुषों की चार गुणा 100 मीटर रिले रेस की विजेता जमैकाई टीम के फिनिशर रहे. इसके साथ ही जमैका लगातार दूसरा बार इस स्पर्धा का गोल्ड जीतने में सफल रही.
बोल्ट ने करियर का नौवां गोल्ड मेडल जीता
रियो ओलंपिक में बोल्ट का जलवा पूरे शबाव पर है उन्होंने 100 मीटर और 200 मीटर रेस में भी गोल्ड मेडल जीता. बोल्ट ने लगातार तीन ओलंपिक खेलों में इन तीनों इवेंट में गोल्ड मेडल जीत एक नया कीर्तिमान बना चुके हैं.
संन्यास लेंगे बोल्ट
बोल्ट रियो ओलंपिक के बाद संन्यास लेने का भी इरादा जता चुके हैं. उन्होंने कहा,'अब आप कह सकते हैं कि मैं महानतम हूं अब मैं राहत महसूस कर रहा हूं ये सच हो गया, मैं काफी खुश हूं और खुद पर गौरवान्वित हूं'
इस स्पर्धा में अमेरिका ने तीसरे स्थान पर रेस को खत्म की. लेकिन बैटन के आदान-प्रदान में हुई गलती के कारण अमेरिकी टीम को अयोग्य करार दिया गया. त्रिनिदाद और टोबैगो को भी अयोग्य करार दिया गया है, जिससे चीन की टीम चौथे स्थान पर पहुंच गई