scorecardresearch
 

क्या गगन बदल पाएंगे पदक का रंग?

10 मीटर एयर राइफल में ब्रांज मेडल पर निशाना लगाया था. लेकिन इस बार बारी पदक के रंग को सुनहरा करने की है. देश उम्मीद कर रहा है कि इस बार नारंग का निशाना नहीं चूके और सीधा सोने के तमगे पर जाकर लगे.

Advertisement
X
शूटर गगन नारंग
शूटर गगन नारंग

Advertisement

रियो ओलंपिक में किसी भारतीय शूटर से सबसे ज्यादा पदक की उम्मीद लगाई जा रही है तो वो हैं, ऐस शूटर गगन नारंग. गगन के अचूक निशाने का जलवा दुनिया कई बार देख चुकी है. शूटिंग का शायद ही ऐसा कोई टूर्नामेंट होगा. जहां से गगन ने कोई मेडल हासिल ना किया हो.

देश मांगे गोल्ड
लंदन ओलंपिक में गगन नारंग ने 10 मीटर एयर राइफल में ब्रांज मेडल पर निशाना लगाया था. लेकिन इस बार बारी पदक के रंग को सुनहरा करने की है. देश उम्मीद कर रहा है कि इस बार नारंग का निशाना नहीं चूके और सीधा सोने के तमगे पर जाकर लगे. उनसे उम्मीद लगाना बेमानी नहीं है. क्योंकि वो शूटिंग के कई बड़े टूर्नामेंट में अपना जलवा दिखा चुके हैं, उनकी गिनती दुनिया के बेहतरीन शूटरों में होती है.

Advertisement

रियो ओलंपिक में चलेगा नारंग का जादू
रियो ओलंपिक में गगन शूटिंग के तीन इवेंट में हिस्सा लेंगे. 10 मीटर एयर राइफल इस इवेंट में ही उन्होंने लंदन ओलंपिक में ब्रांज मेडल अपने नाम किया था. 50 मीटर प्रोन और 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन. जबकि लंदन ओलंपिक में उन्होंने सिर्फ दो इवेंट में ही हिस्सा लिया था. गगन पूरी तरह से फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं. बिना किसी दबाव के साथ लंदन ओलंपिक का ब्रांज मेडल अपने गले पहने, बड़े गर्व के साथ वो रियो में अपनी दावेदारी पेश करेंगे.

कई रिकॉर्ड कर चुके हैं अपने नाम
गगन आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में तीन बार गोल्ड मेडल जीत चुके हैं. इसके अलावा कॉमनवेल्थ गेम्स में आठ गोल्ड मेडल, एक सिल्वर और एक ब्रांज मेडल उनके नाम हैं. एशियन गेम्स में गगन ने दो सिल्वर और तीन ब्रांज मेडल पर निशाना लगाया है. इसके अलवा दिल्ली 2010 में हुए कॉनमवेल्थ गेम्स में उनके नाम 600 प्वाइंट्स का वर्ल्ड रिकॉर्ड उन्हीं के नाम है.

पद्मश्री अवार्ड से नवाजे गए
साल 2011 में पद्मश्री, 2010 राजीव गांधी खेल रत्न जैसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों से गगन को नवाजा जा चुका है. अपने इस होनहार शूटर से देश एक और पदक की उम्मीद कर रहा है. उम्मीद है वो खेल प्रेमियों को निराश नहीं करेंगे.

Advertisement
Advertisement