scorecardresearch
 

नरसिंह यादव को विश्व कुश्ती से मिली रियो में खेलने की इजाजत

राष्ट्रीय डोपिंग निरोधक एजेंसी से क्लीन चिट मिलने के बाद नरसिंह यादव को बुधवार को युनाइटेड विश्व कुश्ती से भी रियो ओलंपिक में भाग लेने की इजाजत मिल गई.

Advertisement
X
नरसिंह यादव
नरसिंह यादव

Advertisement

राष्ट्रीय डोपिंग निरोधक एजेंसी से क्लीन चिट मिलने के बाद नरसिंह यादव को बुधवार को युनाइटेड विश्व कुश्ती से भी रियो ओलंपिक में भाग लेने की इजाजत मिल गई. नाडा ने सोमवार को नरसिंह को बेकसूर ठहराया था. वह यूडब्ल्यूडब्ल्यू के जवाब का इंतजार कर रहा था चूंकि भारतीय कुश्ती महासंघ ने 74 किलो फ्रीस्टाइल वर्ग में उसके नाम पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया था.

भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, ‘नरसिंह को नाडा से क्लीन चिट मिलने के तुरंत बाद हमने वर्ल्ड यूनिट को पत्र लिखकर उसके नाम पर पुनर्विचार करने के लिए कहा. मुझे यह ऐलान करते हुए खुशी हो रही है कि युनाइटेड विश्व कुश्ती का जवाब आ गया है जिसने नरसिंह को रियो ओलंपिक में खेलने की अनुमति दे दी है.’ उन्होंने कहा, ‘अब उन्हें हमसे पुष्टि का पत्र चाहिए जो हम भेज चुके हैं. अब नरसिंह की भागीदारी को लेकर वर्ल्ड यूनिट की ओर से कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए.’

Advertisement

नरसिंह यादव को हालांकि रियो की फ्लाइट पकड़ने से पहले और इंतजार करना होगा क्योंकि विश्व डोपिंग निरोधक एजेंसी ने नाडा से उसके मामले का ब्यौरा समीक्षा के लिए मांगा है. इस पर गौर करने के बाद वाडा पैनल के फैसले के खिलाफ 21 दिन के भीतर खेल पंचाट में अपील कर सकती है.

वाडा अगर नाडा की अनुशासन पैनल के फैसले के खिलाफ अपील करती है तो नरसिंह को नतीजा जानने के लिए कुछ दिन और इंतजार करना होगा. खेल पंचाट ने ओलंपिक के दौरान तुरंत फैसलों के लिए तदर्थ डिवीजन बनाया है जिसके पास अपील की जाएगी. इससे पहले नाडा की पैनल ने नरसिंह को क्लीन चिट देते हुए कहा था कि वह साजिश का शिकार हुआ है.

युनाइटेड विश्व कुश्ती ने इसकी पुष्टि की है कि नरसिंह पांच अगस्त से शुरू हो रहे रियो ओलंपिक में खेल सकते हैं. इसने कहा, ‘नरसिंह पंचम यादव अब से किसी भी अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा में भाग ले सकते हैं जिसमें रियो ओलंपिक भी शामिल है.’ बयान में कहा गया, ‘नरसिंह ने पहले क्वालीफाइंग राउंड में कोटा हासिल किया था. अब भारतीय ओलंपिक संघ रियो ओलंपिक के लिए उसका नाम भेज रहा है.’

Advertisement
Advertisement