scorecardresearch
 

ओलम्पिक मशाल प्रज्वलित करना चाहते हैं दिग्गज फुटबॉलर पेले

ब्राजील के फुटबॉल दिग्गज पेले ने इस साल रियो डी जेनेरियो में ओलम्पिक मशाल प्रज्वलित करने की इच्छा जताई है.

Advertisement
X
ब्राजील के दिग्गज फुटबॉलर पेले
ब्राजील के दिग्गज फुटबॉलर पेले

Advertisement

ब्राजील के फुटबॉल दिग्गज पेले ने इस साल रियो डी जेनेरियो में ओलम्पिक मशाल प्रज्वलित करने की इच्छा जताई है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, माना जा रहा है कि 75 वर्षीय फुटबाल दिग्गज मार्साना स्टेडियम में पांच अगस्त को आधिकारिक तौर पर ओलम्पिक खेलों का आगाज करेंगे.

पेले ने एनबीसी टेलीविजन को दिए एक इंटरव्यू में कहा, ‘अगर ऐसा हुआ, तो मुझे अत्यधिक खुशी होगी. मेरा वहां शामिल होना शानदार होगा. हो सकता है कि मैं ब्राजील के भाग्य को वापस ले आऊं.’

जब रोने लगे थे पेले
रियो को जब 2009 में ओलम्पिक खेलों की मेजबानी का अधिकार मिला था, तो तीन बार विश्व कप जीत चुके लोकप्रिय फुटबॉल खिलाड़ी को टेलीविजन के सामने भावुक होते देखा गया था. उन्होंने अपनी भावनाओं को जाहिर करते हुए कहा कि उन्हें कुछ पुराने नियमों के कारण अपने करियर में कभी ओलम्पिक में खेलने का अवसर नहीं मिला.

Advertisement

पेले ने कहा, ‘मैं ओलम्पिक में कभी नहीं खेला और ब्राजील को कभी इस खेल में स्वर्ण पदक नहीं मिला. मेरे रोने का एक कारण यह भी था कि मैं कभी ओलम्पिक का हिस्सा नहीं रहा. मैं काफी भावुक व्यक्ति हूं और इसलिए मेरी आंखों से आंसू बह निकले.’

उन्होंने कहा कि उनकी चिंता बस इस बात को लेकर है कि यहां ओलम्पिक खेलों का आयोजन बेहतरीन तरीके से हो.

Advertisement
Advertisement