बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को रियो ओलंपिक के लिए भारत की तरफ से गुडविल एंबेसडर बनाए जाने पर हंगामा हो गया है. पहले रेसलर योगेश्वर दत्त नाराज हुए तो अब महान स्प्रिंटर मिल्खा सिंह ने इस पर सवाल उठाए हैं. जबकि आईओए और कुछ अन्य एथलीटों ने इस फैसले का समर्थन किया है.
योगेश्वर ने एक के बाद एक कई ट्वीट करके अपनी नाराजगी जाहिर की.
Ambassador का क्या काम होता है कोई मुझे बता सकता है क्या. क्यूँ पागल बना रहे हो देश कि जनता को.😡 https://t.co/vtjb0XWdP8
— Yogeshwar Dutt (@DuttYogi) April 23, 2016
लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले योगेश्वर ने ट्वीट किया, 'एंबेसडर का क्या काम होता है कोई मुझे बता सकता है क्या? क्यूं पागल बना रहे हो देश कि जनता को.' हरियाणा के इस पहलवान ने सलमान के लिए कहा, 'कहीं भी जाकर अपनी मूवी का प्रमोशन करें, इस देश में अधिकार है, लेकिन ओलंपिक मूवी प्रमोशन की जगह नहीं है.
PT Usha,Milkha Singh jaise bade sports star hai jinhone kathin samay me desh ke liye mehnat ki. Khel ke kshetra me Es ambassador ne Kya kiya
— Yogeshwar Dutt (@DuttYogi) April 23, 2016
योगेश्वर ने कहा कि पीटी ऊषा, मिल्खा सिंह जैसे बड़े स्पोर्ट्स स्टार हैं, जिन्होंने कठिन समय में देश के लिए मेहनत की. खेल के क्षेत्र में इस एंबेसडर (सलमान खान) ने क्या किया?
Aap ke khne ka matlb h kisi ko ambassador bnao to help krega nahi to nhi https://t.co/C3QAfMmAQN
— Yogeshwar Dutt (@DuttYogi) April 23, 2016
सरकार करें हस्तक्षेप: मिल्खा सिंह
मिल्खा ने कहा, ‘मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि मैं सलमान खान के खिलाफ नहीं हूं लेकिन आईओए का फैसला गलत है और सरकार को इस मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए. ऐसा पहली बार है जब मैं देख रहा हूं कि ओलंपिक के लिये किसी बॉलीवुड अभिनेता को सद्भावना दूत बनाया गया है. मैं पूछना चाहता हूं कि क्या कभी बॉलीवुड ने किसी खिलाड़ी को अपने बड़े कार्यक्रम के लिये दूत बनाया है?’
पिल्लै ने भी किया विरोध
उन्होंने कहा, ‘मैं चाहता हूं कि सलमान खान के दूत बनाने के फैसले को संशोधित किया जाना चाहिए.’ पूर्व हाकी स्टार धनराज पिल्लै ने भी उनकी भावनाओं का समर्थन किया. पिल्लै ने कहा, ‘मैं किसी खिलाड़ी को ही ब्रांड एंबेसडर देखना चाहूंगा. हमारे पास मिल्खा सिंह, पीटी उषा, अभिनव बिंद्रा जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं. इसमें कोई शक नहीं सलमान बॉलीवुड में सबसे अहम चेहरा हैं और जो भी वह कहता है, वह बिकता है. लेकिन खेलों में, मुझे लगता है कि खिलाड़ी को ही दूत बनाया जाना चाहिए.’
सलमान को नहीं मिल रहा कुछ
आईओए के उपाध्यक्ष तरलोचन सिंह ने कहा, ‘जब जानी-मानी हस्तियां लोगों से मदद करने की अपील करती हैं तो साधारण सी बात है कि हमें और प्रचार मिलता है जो खेल के लिये अच्छा है. युवाओं में प्रवृति है कि वे इस तरह की फिल्मी हस्तियों से प्रेरणा लेते हैं. अगर हम इनका इस्तेमाल करते हैं तो इसमें कोई नुकसान नहीं है.’ उन्होंने यह भी कहा, ‘हम इसके लिये सलमान खान की मदद ले रहे हैं और उसे कुछ दे नहीं रहे. आईओए सलमान को एक कौड़ी भी नहीं दे रहा.’
खिलाड़ी हुँ इस लिए बनाया था में दारू नहीं पीता बीड़ी सिगरेट नहीं पीता अब तु बता अलिम्पिक के लिये सलमान क्यूँ है https://t.co/FLXSLuW1Ts
— Yogeshwar Dutt (@DuttYogi) April 23, 2016
खेलों के लिए जो हो पाएगा, करूंगा: सलमान
सलमान खान ने रियो के लिए गुडविल एंबेसडर चुने जाने पर कहा कि स्पोर्ट्स के लिए उनसे जो हो पाएगा वह जरूर करने की कोशिश करेंगे. 'रियो ओलंपिक्स 2016' के गुडविल एंबेसडर सलमान को चुने जाने पर
आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में सलमान ने कहा कि देश में क्रिकेट को छोड़कर बाकी सभी खेलों को नजरअंदाज किया जाता है. उन्होंने कहा कि इसके लिए जो भी संभव होगा उसे करने के लिए वह कोशिश करेंगे. सलमान ने
आगे कहा कि वह रियो ओलंपिक की शुरुआत में जाने की भी कोशिश करेंगे.