scorecardresearch
 

सलमान को गुडवि‍ल एंबेसडर बनाने पर भड़के योगेश्वर, कहा- ओलंपिक मूवी प्रमोशन की जगह नहीं

लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले योगेश्वर ने ट्वीट किया, 'एंबेसडर का क्या काम होता है कोई मुझे बता सकता है क्या? क्यूं पागल बना रहे हो देश कि जनता को.'

Advertisement
X

Advertisement

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को रियो ओलंपिक के लिए भारत की तरफ से गुडविल एंबेसडर बनाए जाने पर हंगामा हो गया है. पहले रेसलर योगेश्वर दत्त नाराज हुए तो अब महान स्प्रिंटर मिल्खा सिंह ने इस पर सवाल उठाए हैं. जबकि आईओए और कुछ अन्य एथलीटों ने इस फैसले का समर्थन किया है.

योगेश्वर ने एक के बाद एक कई ट्वीट करके अपनी नाराजगी जाहिर की.

लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले योगेश्वर ने ट्वीट किया, 'एंबेसडर का क्या काम होता है कोई मुझे बता सकता है क्या? क्यूं पागल बना रहे हो देश कि जनता को.' हरियाणा के इस पहलवान ने सलमान के लिए कहा, 'कहीं भी जाकर अपनी मूवी का प्रमोशन करें, इस देश में अधिकार है, लेकिन ओलंपिक मूवी प्रमोशन की जगह नहीं है.

Advertisement

योगेश्वर ने कहा कि पीटी ऊषा, मिल्खा सिंह जैसे बड़े स्पोर्ट्स स्टार हैं, जिन्होंने कठिन समय में देश के लिए मेहनत की. खेल के क्षेत्र में इस एंबेसडर (सलमान खान) ने क्या किया?

 

सरकार करें हस्तक्षेप: मिल्खा सिंह
मिल्खा ने कहा, ‘मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि मैं सलमान खान के खिलाफ नहीं हूं लेकिन आईओए का फैसला गलत है और सरकार को इस मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए. ऐसा पहली बार है जब मैं देख रहा हूं कि ओलंपिक के लिये किसी बॉलीवुड अभिनेता को सद्भावना दूत बनाया गया है. मैं पूछना चाहता हूं कि क्या कभी बॉलीवुड ने किसी खिलाड़ी को अपने बड़े कार्यक्रम के लिये दूत बनाया है?’

पिल्लै ने भी किया विरोध
उन्होंने कहा, ‘मैं चाहता हूं कि सलमान खान के दूत बनाने के फैसले को संशोधित किया जाना चाहिए.’ पूर्व हाकी स्टार धनराज पिल्लै ने भी उनकी भावनाओं का समर्थन किया. पिल्लै ने कहा, ‘मैं किसी खिलाड़ी को ही ब्रांड एंबेसडर देखना चाहूंगा. हमारे पास मिल्खा सिंह, पीटी उषा, अभिनव बिंद्रा जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं. इसमें कोई शक नहीं सलमान बॉलीवुड में सबसे अहम चेहरा हैं और जो भी वह कहता है, वह बिकता है. लेकिन खेलों में, मुझे लगता है कि खिलाड़ी को ही दूत बनाया जाना चाहिए.’

Advertisement

सलमान को नहीं मिल रहा कुछ
आईओए के उपाध्यक्ष तरलोचन सिंह ने कहा, ‘जब जानी-मानी हस्तियां लोगों से मदद करने की अपील करती हैं तो साधारण सी बात है कि हमें और प्रचार मिलता है जो खेल के लिये अच्छा है. युवाओं में प्रवृति है कि वे इस तरह की फिल्मी हस्तियों से प्रेरणा लेते हैं. अगर हम इनका इस्तेमाल करते हैं तो इसमें कोई नुकसान नहीं है.’ उन्होंने यह भी कहा, ‘हम इसके लिये सलमान खान की मदद ले रहे हैं और उसे कुछ दे नहीं रहे. आईओए सलमान को एक कौड़ी भी नहीं दे रहा.’

दौड़ में सलमान के साथ शाहरुख और अमिताभ भी शामिल थे
सलमान को रियो ओलंपिक के लिए भारत की तरफ से गुडवि‍ल एंबेसडर बनाने की घोषणा शनिवार को हुई थी. भारतीय ओलम्पिक संघ (आईओए) ने अपने मुख्यालय में इसकी घोषणा करते हुए बताया कि सलमान को दावेदारों की सूची में शामिल दो-तीन नामों में से चुना गया, जिसमें शाहरुख खान और दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन का नाम भी शामिल था.

 

खेलों के लिए जो हो पाएगा, करूंगा: सलमान
सलमान खान ने रियो के लिए गुडविल एंबेसडर चुने जाने पर कहा कि स्पोर्ट्स के लिए उनसे जो हो पाएगा वह जरूर करने की कोशिश करेंगे. 'रियो ओलंपिक्स 2016' के गुडविल एंबेसडर सलमान को चुने जाने पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में सलमान ने कहा कि देश में क्रिकेट को छोड़कर बाकी सभी खेलों को नजरअंदाज किया जाता है. उन्होंने कहा कि इसके लिए जो भी संभव होगा उसे करने के लिए वह कोशि‍श करेंगे. सलमान ने आगे कहा कि वह रियो ओलंपिक की शुरुआत में जाने की भी कोशि‍श करेंगे.

Advertisement
Advertisement