scorecardresearch
 

भारतीय पहलवान योगेश्वर की अंतिम उम्मीद भी टूटी, ओलंपिक से हुए बाहर

पहले पीरियड में योगेश्वर को चेतावनी मिली, फलस्वरूप गैंजोरिग की जेब में एक अंक चले गए. दूसरे पीरियड में योगेश्वर ने अच्छा दांव खेला, लेकिन गैंजोरिग ने उनके दांव को पलटते हुए दो अंक हासिल कर लिए.

Advertisement
X
योगेश्वर दत्त
योगेश्वर दत्त

Advertisement

ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले भारतीय पहलवान योगेश्वर दत्त रियो ओलंपिक के आखिरी दिन रविवार को पहले दौर में हारकर बाहर हो गए. रियो ओलंपिक में भारत की आखिरी उम्मीद योगेश्वर को क्वालिफिकेशन राउंड में मौजूदा एशियाई चैंपियन मंगोलियाई पहलवान मंदाखनारान गैंजोरिग ने 3-0 से हराया. हालांकि योगेश्वर के पास एक मौका रेपचेज के रूप में था लेकिन मंगोलियाई खिलाड़ी के क्वार्टर फाइनल में हारने के बाद यह उम्मीद भी टूट गई.

पहले पीरियड में योगेश्वर को चेतावनी मिली, जिसके बाद गैंजोरिग की जेब में एक अंक चले गए. दूसरे पीरियड में योगेश्वर ने अच्छा दांव खेला, लेकिन गैंजोरिग ने उनके दांव को पलटते हुए दो अंक हासिल कर लिए.

ओलंपिक मेडल जीतकर सिंधू-साक्षी बनीं करोड़पति, जमीन-BMW के बाद बरसे पैसे

योगेश्वर इसके बाद लाख कोशिशों के बावजूद कोई अंक हासिल नहीं कर सके और पहले राउंड से ही रियो ओलंपिक से बाहर हो गए. मुकाबले से गैंजोरिग को तीन क्लासिफिकेशन पॉइंट भी मिले, जबकि योगेश्वर को कोई अंक नहीं मिला. योगेश्वर की हार के साथ रियो में भारतीय कुश्ती दल का अभियान साक्षी मलिक के एकमात्र कांस्य पदक के साथ समाप्त हो गया.

Advertisement

योगेश्वर के पास था एक मौका
कुश्ती में रेपचेज वो फॉर्मूला है जिसकी वजह से भारत अब तक ओलंपिक खेलों में तीन बार पदक जीत चुका है. 2008 में हुए बीजिंग ओलंपिक के दौरान यह शब्द पहली बार भारतीय खेल प्रेमियों के जुबान पर चढ़ा. तब सुशील कुमार को इसी नियम के तहत शुरुआती दौर में हारने के बावजूद मौका मिला था और वो ब्रॉन्ज जीतने में कामयाब रहे थे.

इसके चार साल बाद 2012 खुद योगेश्वर को इसी रेपचेज नियम ने ब्रॉन्ज दिलाया था. राउंड ऑफ 16 में योगेश्वर रूस के बेसिख कुडुखोव से हार गए थे. कुडुखोव फाइनल में पहुंचे और सिल्वर जीता तो योगेश्वर को इसी रेपचेज के नियम के तहत ब्रॉन्ज के लिए खेलने का मौका मिल गया और उन्होंने यह मौका नहीं गंवाया.

इस साल रियो में साक्षी मलिक भी इसी रेपचेज की वजह से मेडल जीतने में कामयाब हुईं. क्वार्टरफाइनल में वलेरिया कोब्लोवा से हारने के बावजूद ब्रॉन्ज के लिए खेलने का मौका मिला क्योंकि कोब्लोवा फाइनल में पहुंच गई थी.

आखिर क्या है रेपचेज?
कुश्ती में रेपचेज वो नियम है जिसके तहत अगर कोई खिलाड़ी शुरुआती दौर में हार जाता है और उससे जीतने वाला खिलाड़ी फाइनल तक पहुंचता है तो हारने वाले को अपनी ताकत आजमाइश का दूसरा मौका मिलता है. यह शब्द फ्रेंच से लिया गया है जिसका अर्थ rescue अर्थात बचाव होता है. कुश्ती में यह उस खिलाड़ी के लिए बचाव का एक और मौका होता है जो शुरुआती मुकाबले में हार जाता है.

Advertisement

कुश्ती में ही क्यों होता है रेपचेज?
अब सवाल यह उठता है कि कुश्ती में ही रेपचेज नियम का इस्तेमाल क्यों होता है, अन्य खेलों में क्यों नहीं? कुश्ती में अन्य खेलों की भांति पहलवानों के बीच मुकाबले का ड्रॉ उनकी रैंकिंग के मुताबिक नहीं होता है. यह आकस्मिक ड्रॉ के तहत तय किया जाता है कि किन दो पहलवानों के बीच मुकाबला होगा. टेनिस में कभी दो टॉप रैंकिंग प्लेयर शुरुआती दौर में आपस में नहीं भिड़ते लेकिन कुश्ती में यह संभव है और इसीलिए इस रेपचेज नियम को यहां लागू किया जाता है.

Advertisement
Advertisement