scorecardresearch
 

कहीं 'Good BYE' तो नहीं कह गए सचिन तेंदुलकर?

रविवार को भारत ने ऑस्ट्रेलियाई टीम का 4 मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया. इस बीच, वनडे से संन्यास ले चुके सचिन तेंदुलकर फॉर्म के लिए जूझते नजर आए. अंतिम टेस्ट मैच आते-आते यह अटकलें तेज हो गईं कि क्या सचिन इस सीरीज के बाद संन्यास ले लेंगे?

Advertisement
X
सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर

रविवार को भारत ने ऑस्ट्रेलियाई टीम का 4 मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया. इस बीच, वनडे से संन्यास ले चुके सचिन तेंदुलकर फॉर्म के लिए जूझते नजर आए. अंतिम टेस्ट मैच आते-आते यह अटकलें तेज हो गईं कि क्या सचिन इस सीरीज के बाद संन्यास ले लेंगे?

Advertisement

दिल्ली में रविवार को जैसे ही धोनी ने विनिंग शॉट लगाया, सचिन तेंदुलकर दोनों हाथ हिलाकर लोगों का धन्यवाद करते नजर आए. साफ तौर पर नहीं कहा जा सकता कि उनका इशारा किस ओर था, पर कयास कुछ ऐसे ही लगाए जा रहे हैं.

शनिवार को भी उनके परिवार के एक करीबी ने कहा था कि सचिन तेंदुलकर जल्द ही संन्यास की घोषणा कर सकते हैं. वहीं उनके भाई अजीत तेंदुलकर ने भी कोटला में मैच देखने के लिए टिकट खरीदा था. इन सबसे इस चर्चा को बल मिला कि सचिन इस सीरीज के बाद संन्यास ले सकते हैं.

यही नहीं, सचिन तेंदुलकर खुद भी कह चुके हैं कि जब वे आउट ऑफ फार्म हो जाएंगे तो संन्यास ले लेंगे.

उन्होंने कहा था, 'अभी मैं स्कोर कर रहा हूं और टीम में योगदान दे पा रहा हूं. जब मुझे लगेगा कि मैं टीम के लिए भारी पड़ रहा हूं तो संन्यास ले लूंगा. सचिन ने कहा था कि फॉर्म में रहते हुए संन्यास लेना तो स्वार्थ भरा होगा.'

Advertisement

वैसे, सचिन तेंदुलकर संन्यास कब लेंगे, यह फैसला तो सचिन ही करेंगे. उनके बारे में कहा जाता रहा है कि वह जब तक चाहेंगे खेलेंगे और जब चाहेंगे संन्यास ले लेंगे.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज में सचिन का प्रदर्शन-

पहला मैच (चेन्नई)
पहली पारी - 82
दूसरी पारी - 13 नॉट आउट

दूसरा मैच (हैदराबाद)
पहली पारी - 7

तीसरा मैच (मोहली)
पहली पारी - 37
दूसरी पारी - 21

चौथा मैच (दिल्ली)
पहली पारी - 32
दूसरी पारी - 1

Advertisement
Advertisement