scorecardresearch
 

FIFA वर्ल्ड कपः बेल्जियम ने अल्जीरिया को 2-1 से हराया

बेल्जियम ने दूसरे हाफ में शानदार वापसी करते हुए फुटबॉल विश्वकप के ग्रुप एच लीग मुकाबले में अल्जीरिया को 2-1 से हराकर विजयी आगाज किया.

Advertisement
X
बेल्जियम के खिलाड़ी ड्रीइस मार्टेन्स
बेल्जियम के खिलाड़ी ड्रीइस मार्टेन्स

बेल्जियम ने दूसरे हाफ में शानदार वापसी करते हुए फुटबॉल विश्वकप के ग्रुप एच लीग मुकाबले में अल्जीरिया को 2-1 से हराकर विजयी आगाज किया.

Advertisement

पहले हाफ में 0-1 से पिछड़ने के बाद दूसरे हाफ में बेल्जियम की ओर से मिडफील्डर मारोने फेलाइनी ने 70वें मिनट में गोल करके स्कोर बराबरी पर ला दिया. इसके बाद बेल्जियम के ड्रीइस मार्टेन्स ने 80वें मिनट में गोल दागकर टीम की जीत सुनिश्चित की.

बेल्जियम के खिलाड़ियों ने मैच में शुरू से ही पकड़ बनाकर रखी और मैच के 65 प्रतिशत समय गेंद उनके ही पास रही. बेल्जियम की ओर से दोनों ही गोल ‘स्थानापन्न’ खिलाड़ियों ने किये.

इससे पहले अल्जीरिया के सोफियाने फेगोउली ने 25वें मिनट में पेनल्टी का फायदा उठाते हुए गोल किया जिससे अल्जीरिया ने बेल्यिजम पर बढ़त बना ली थी. अपना 20वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे फेगोउली का यह छठा अंतरराष्ट्रीय गोल है.

ग्रुप एच में बेल्जियम को सबसे दमदार माना जा रहा है. इस ग्रुप में बेल्जियम और अल्जीरिया के अलावा अन्य टीमें रूस और दक्षिण कोरिया हैं.

Advertisement
Advertisement