आज ओलंपिक खेलों में 20 स्वर्ण पदकों पर दांव है.
ओलंपिक में आज भारतीय प्रतियोगी इन स्पर्धाओं में भाग लेंगेः
शूटिंगः विमिंस 25मीटर पिस्टल क्वॉलिफाइंग राउंड
प्रतियोगीः राही सरनोबत, अनुराज सिंह
समयः 1:30 PM
बैडमिंटनः मेन्स सिंगल्स
प्रतियोगीः परुपल्ली कश्यप बनाम करुणारत्ने (श्रीलंका)
समयः 1:32 PM
नौकायनः मेन्स रोइंग सेमीफाइनल्स 3
प्रतियोगीः स्वर्ण सिंह विर्क
समयः 2:00 PM
मेन्स रोइंग सेमीफाइनल्स 4
प्रतियोगीः संदीप कुमार और मंजीत सिंह
समयः 2:30 PM
तीरंदाजीः विमिंस सिंगल 1/32 एलिमिनेशन राउंड
प्रतियोगीः दीपिका कुमारी
समयः 3:30 PM
हॉकीः मेन्स हॉकी पूल बी
भारत बनाम न्यूजीलैंड
समयः 6:15 PM
टेनिसः मिक्स्ड डबल्स फर्स्ट राउंड
प्रतियोगीः लिएंडर पेस-सानिया मिर्जा बनाम एना इवानोविच- एन जिमोनजिच
समयः 09:30 PM
मेन्स डबल्स सेकेंड राउंड
लिएंडर पेस-विष्णु वर्धन बनाम माइकल लोदरा- जो विल्फ्रड सोंगा (फ्रांस)
समयः 10:00 PM
बैडमिंटनः विमिंस सिंगल्स राउंड ऑफ 16
प्रतियोगीः साइना नेहवाल बनाम जी याओ (हॉलैंड)
समयः 11:00 PM