scorecardresearch
 

शानदार खिलाड़ी और बेहतरीन कोच गोपीचंद को जानें 10 दिलचस्प बातों से

साइना ने चाइना ओपन जीत लिया है उन्हें बधाई दीजिए लेकिन उस बधाई का एक हिस्सा उनके कोच रहे पुलेला गोपीचंद तक पहुंचाना न भूलिएगा. पुलेला गोपीचंद शानदार खिलाड़ी रहे हैं और एक बेहतरीन कोच है. लंबे समय तक भारतीय बैडमिंटन के एकमात्र झंडाबदार रहे पुलेला गोपीचंद का आज जन्मदिन है. आइए जानते हैं सिर्फ 10 बातों के माध्यम से इस शानदार खिलाड़ी के जीवन के बारे में

Advertisement
X

सायना ने चाइना ओपन जीत लिया है उन्हें बधाई दीजिए लेकिन उस बधाई का एक हिस्सा उनके कोच रहे पुलेला गोपीचंद तक पहुंचाना न भूलिएगा. पुलेला गोपीचंद शानदार खिलाड़ी रहे हैं और एक बेहतरीन कोच है. लंबे समय तक भारतीय बैडमिंटन के एकमात्र झंडाबदार रहे पुलेला गोपीचंद का आज जन्मदिन है . आइए जानते हैं सिर्फ 10 बातों के जरिये से इस शानदार खिलाड़ी के जीवन के बारे में

Advertisement

1.1973 में आंध्र प्रदेश में जन्मे. एक छोटे से गांव से सबंध रखने वाले गोपी अपनी मेहनत और लगन से विश्व रैंकिंग में पांचवे पायदान तक पहुंचे.
2. 1996 में नेशनल बैडमिंटन चैम्पियनशिप जीती, इसके बाद अगले पांच साल इस प्रतियोगिता में उनके आगे कोई नहीं ठहर सका.
3. 13 साल की उम्र में लिगमेंट की चोट के शिकार हो गए थे, इसके बाद खेल में करियर बनाना मुश्किल हो गया. लेकिन गोपी न सिर्फ खेले बल्कि भारत के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी भी बने.
4. 2001 में ऑल इंग्लैण्ड बैडमिंटन चैम्पियनशीप जीत कर इतिहास रच दिया. इससे पहले यह कारनामा सिर्फ एक भारतीय प्रकाश पादुकोण ही कर पाए थे.
5. खेल से संन्यास लेने के बाद गोपीचंद ने बैडमिंटन एकेडमी खोली. उन्होंने साइना के अलावा पी कश्यप, और पीवी संधु के कौशल को निखारने में बड़ी भूमिका निभाई
6. गोपीचंद को खेल में श्रेष्ठ योगदान के लिए अर्जुन अवार्ड और खेल रत्न मिला तो बेहतरीन कोच होने के लिए उन्हें द्रोणाचार्य पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है.
7. 2005 में भारत सरकार ने गोपीचंद को पद्मश्री से सम्मानित किया वहीं इसी साल उन्हें पद्म भूषण से नवाजा गया है
8. गोपीचंद देश के सबसे युवा प्रशिक्षकों में से एक हैं लेकिन विवादों से उनका भी नाता रहा है. 2012 में अदालत ने उन्हें अपनी अकादमी और नेशनल कोच के पद में से किसी एक को चुनने को कहा था.
9. 2000 में सिडनी ओलम्पिक में गोपीचंद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी से हारकर मेडल जीतने का सुनहरा मौका गंवा बैठे थे, 2012 में गोपीचंद की शिष्य सायना ने ओलम्पिक मेडल जीत कर उनकी कसक कम की.
10. हाल ही में सायना और गोपीचंद की राहें जुदा हो गईं. सायना ने अपने लिए दूसरे कोच का चयन कर लिया. गोपीचंद ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा अगर इससे वो बेहतर खेल पाएं तो मुझसे ज्यादा खुश कोई और नहीं होगा.

Advertisement
Advertisement